एनसीईआरटी करीब 10 साल बाद फिर से एक वर्षीय बीएड व एमएड कोर्स शुरू करने जा रही है। इसके लिए अगले सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस कोर्स के शुरू होने से देश भर में 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। यह जानकारी भुवनेश्वर रीजनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दी।
वे एक संगोष्ठी में भाग लेने अजमेर आए थे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि लगभग 10 साल पहले भी ये दोनों ही कोर्स एक-एक साल के होते थे। फिर बीच में दोनों कोर्सों को दो वर्षीय कर दिया था।
इसका ये होगा लाभ
इसका फायदा यह है कि जो छात्र 4 साल का ग्रेजुएशन करेगा या फिर 2 साल की एमएससी करेगा, वह अब 1 साल की बीएड के बाद ही टीचर एजुकेटर बन जाएगा। राजस्थान सहित देश भर में यूजी करने वाले करीब 10 लाख स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिल सकेगा। अगले सत्र से सभी रीजनल कॉलेज और अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।