5g service on 4G SIM पर कैसे मिलेगी 5G सर्विस, जानें यहां

भारत
में
5G Service की शुरुआत से हुए
लगभग एक साल के आस-पास का समय हो गया है और
Airtel Jio की 5G सर्विस
देश में लगभग सभी शहरों में लाइव भी हो चुकी है। वहीं
, अगर आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि 4G SIM card पर 5G सर्विस
चलेगी या फिर इसके लिए नया
5G सिम लेना होगा? यदि आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं तो आइए
आगे आपको इस सवाल का जवाब देते हैं

क्या 5G सिम
की होगी जरूरत!

सबसे पहले आपके इस सवाल का जवाब देते
हैं कि क्या
5G सर्विस का इस्तेमाल
करने के लिए आपको
5G SIM की जरूरत होगी या
नहीं। तो आपको बता दें कि एयरटेल और जियो ने घोषणा कर दी है कि
5G का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 5G सिम की जरूरत नहीं होगी, जिन लोगों के पास लेटेस्ट 4जी सिम है वह पहले से ही 5जी को सपोर्ट करता है। इसका मतलब 4G SIM पर ही 5G सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, यूजर्स को 5G सर्विस का लुत्फ लेने के लिए 5G स्मार्टफोन (5G
Mobile)
की जरूरत होगी।

इसका मतलब साफ है कि Airtel और Reliance Jio के 5G का उपयोग करने के
लिए नया सिम कार्ड खरीदना आवश्यक नहीं है। मौजूदा
4जी सिम 5जी के साथ काम करेगा। लेकिन, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके
पास एक अपडेटेड नया सिम हो।

4G
SIM
पर 5G सर्विस का तरीका ?

अगर आपके एरिया में 5G रोल आउट हो चुका है और आप एक 5जी फोन यूजर हैं तो आपको अपने 4G SIM वाले 5G स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स में बदलनी होंगी।

See also  NIOS Board Result 2024: NIOS Class 10th, 12th Result Date And time at nios.ac.in

स्टेप 1- सबस पहले अपने स्मार्टफोन पर सेटिंगऐप खोलें।

स्टेप 2- इसके बाद, ‘मोबाइल नेटवर्ककी सेटिंग को चुनें।

स्टेप 3- सिम को सिलेक्ट करें जिसमें आपको 4G की
जगह
5G ऑन करना चाहते हैं।

स्टेप 4- यहां से ‘Preferred network
type’
ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 5- इसके बाद बस टैप करें और 5G नेटवर्क टाइप चुनें।

स्टेप 6- यदि 5G आपके क्षेत्र में शुरू हो गया है, तो ऐसा करने से आपको अगले कुछ मिनटों में स्टेटस बार पर 5G साइन मिलने लगेगा।

सवाल-जवाब (FAQ)

क्या हम 4G सिम
को
5G में बदल सकते हैं?

जी हां आप यह काम आसनी से कर सकते
हैं। इसके लिए आपको
सेटिंग’ > ‘मोबाइल नेटवर्क’ > सिम >
‘Preferred network type’
ऑप्शन को चुनें।

क्या मुझे 5g के
लिए अपना सिम कार्ड बदलने की आवश्यकता है
?

नहीं, जियो व एयरटेल के 4G सिम कार्ड 5G नेटवर्क के साथ
कंपेटिबल हैं । आप अपने मौजूदा
4G सिम से 5G डाटा यूज कर सकते
हैं।

क्या 2023 में
4g फोन काम करेंगे?

4जी फोन अभी भी 4जी एलटीई नेटवर्क पर काम करते हैं।
अगर आप
5जी डाटा यूज नहीं करना चाहते तो नया 4जी फोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now