How To Become A PRO: यदि आपको ज्यादा बात करना पसंद है, तो आप पीआरओ बनकर कमा सकते है महीने के लाखों

How To Become A PRO: यदि आपको ज्यादा बात करना पसंद है, तो आप बेहतरीन पीआरओ बनकर महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है। बता दें अगर आपकी Communication Skills बेहतरीन है और लोगों से बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं, तो आप एक सक्सेसफुल Public Relation Officer (PRO) बन सकते हैं।

करियर को ऊंची उड़ान देने और कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए यह एक एक्सीलेंट और एक्साइटिंग फील्ड है। क्योंकि एक पीआरओ किसी Brand और Company की पॉजिटिव इमेज बनाने और उसे आगे भी बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।

How To Become A PRO

किसी ब्रांड या कंपनी में हायर होने के बाद पीआरओ के कई दिलचस्प कार्य होते हैं, जिनमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट करना, प्रेस रिलीज लिखना, प्रोग्राम आयोजित करना और इसके साथ ही लोगों में जागरूकता बढ़ाना इत्यादि कार्य शामिल हैं। इस फील्ड एक अच्छे पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर बनने के लिए आपको वर्तमान ट्रेंड्स और वायरल मुद्दों की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Top 5 PRO Educational Institutes – पीआरओ शिक्षण संस्थान

यदि आप पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर बनकर लाखों कमाना चाहते है तो इन बेस्ट 5 शिक्षण संस्थानों में से किसी एक में प्रवेश ले सकते है।

  1. Indian Institute of Mass Communication, New Delhi
  2. Delhi University
  3. Makhanlal Chaturvedi University of Journalism, Bhopal
  4. National Institute of Mass Communication and Journalism, Ahmedabad
  5. Manipal University

Public Relation Officer Courses – पीआरओ बनने के लिए क्या करना होगा

इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Journalism अथवा Mass Communication जैसे कोर्स में बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद PR, Community Communication अथवा Media Studies में से किसी एक सब्जेक्ट के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार पब्लिक रिलेशन से जुड़े Short Term Certificate Courses भी कर सकते हैं।

(How To Become A PRO) Scope After Becoming A PRO – पीआरओ कोर्स के बाद करियर स्कोप

पीआरओ कोर्स करने के बाद युवाओं को शानदार से भी शानदार करियर स्कोप मिलते है जिनका चुनाव करके वह लाखों रूपये कमा सकते है। जिसमे युवाओं को कॉर्पोरेट और मीडिया हाउस, बैंक, बीमा या निवेश कंपनियों में काम करने का मौका मिलता हैं।

केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में पीआर ऑफिसर नियुक्त किए जाते हैं। मार्केटिंग एजेंसियों और राजनीतिक संगठनों में भी नौकरी करने के अवसर मिलते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो खुद की अपनी एक अलग कंपनी भी खोल सकते हैं।

Read Also –

See also  SSC GD Vacancy: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का 10वीं पास 39481 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now