Vacancy for 2202 posts in Rajasthan Public Service Commission, Opportunity for engineers in Bharat Electronics Limited | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: राजस्थान लोक सेवा आयोग में 2202 पदों पर वैकेंसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स के लिए मौका

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For 2202 Posts In Rajasthan Public Service Commission, Opportunity For Engineers In Bharat Electronics Limited

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात RPSC और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे इंडियन मिलिट्री हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के बारे में और टॉप स्टोरी में बात लखनऊ के स्लम के डिजाइनर बच्चों की और जानेंगे UGC NET में कौन सा नया सब्जेक्ट जोड़ा गया है।

करेंट अफेयर्स

1. CDS जनरल अनिल चौहान ने दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का उद्घाटन किया 8 नवंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव यानी IMHF 2024 का उद्घाटन किया। ये महोत्सव 2 दिन चलेगा। इस दौरान सैन्य इतिहास पर कई पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा, जिनमें एयर मार्शल विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखित ‘बिकॉज ऑफ दिस: ए हिस्ट्री ऑफ द इंडो-पाक एयर वॉर दिसंबर 1971’, भारतीय सेना और यूएसआई का संयुक्त प्रकाशन ‘वेलोर एंड ऑनर’ और डॉ. मृण्मयी भूषण द्वारा लिखित ‘साइलेंट वेपन्स, डेडली सीक्रेट्स: अनवीलिंग द बायोवेपन्स आर्म्स रेस’ और लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे (सेवानिवृत्त) द्वारा संपादित ‘साइलेंट वेपन्स, डेडली सीक्रेट्स: अनवीलिंग द बायोवेपन्स आर्म्स रेस’ शामिल हैं।

भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का आयोजन यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (USI) द्वारा किया जाता है।

2. दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा की शुरुआत हुई उत्तराखंड का सीमांत जिला पिथौरागढ़ अब हवाई मार्ग से दिल्ली से जुड़ गया है। 7 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी से पहला कॉमर्शियल फ्लाइट सुबह 11 बजे पिथौरागढ़ की नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर उतरा। इस उद्घाटन उड़ान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 42 सीटों वाला एयर विमान सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा।

See also  राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल आंसर की जारी यहां से चेक करें

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. राजस्थान में 2202 पदों पर निकली भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए निकली है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
  • बी.एड/डीएलएड डिप्लोमा जरूरी।

आयु सीमा

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष
  • उम्र की गिनती 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 78 पदों पर निकली भर्ती भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 70 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से एमटेक/एमई/बीटेक/बीई/बीएससी इंजीनियरिंग/एमसीए/एमएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए।
  • पद के अनुसार वर्क एक्सपीरियंस भी जरूरी है।

आयु सीमा :

  • सीनियर फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर : अधिकतम 45 साल
  • फील्ड ऑपरेशनल इंजीनियर : अधिकतम 40 साल
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर : अधिकतम 32 साल
  • ट्रेनी इंजीनियर : अधिकतम 28 साल

सैलरी :

30,000-80,000 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. स्लम्स के बच्चों के डिजाइन की तारीफ सब्यसाची ने की

दिग्गज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन से अक्सर लोग इंस्पिरिशन लेते हैं लेकिन कम ही ऐसे मौके आते हैं जब सब्यसाची खुद उन डिजाइन्स की तारीफ करें। हाल ही में एक NGO की मदद से लखनऊ के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों ने कपड़े डिजाइन किए। इसके लिए उन्होंने डोनेट किए हुए कपड़ों का इस्तेमाल किया। बच्चों ने खुद ही मॉडल बनकर कपड़े पहने और इसका एक वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर तारीफ की। वीडियो को सब्यसाची मुखर्जी ने रीपोस्ट कर लिखा- असली विनर यही हैं।

See also  KVS Admission 2025-26 Apply Online @kvsangathan.nic.in: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए इस तरह फॉर्म भरें

2. अब आयुर्वेद सब्‍जेक्‍ट में दे सकेंगे UGC NET यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने गुरुवार 7 नवंबर को घोषणा की कि आयुर्वेद बायोलॉजी को UGC-NET एग्जाम में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया। अब NET दिसंबर 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर पाएंगे। NET की परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में करवाई जाती है। UGC सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष आर जोशी ने 5 नवंबर को एक नोटिस जारी किया। इसके मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर, कमेटी ने 25 जून 2024 को अपनी 581वीं बैठक में UGC-NET सबजेक्ट्स लिस्ट में दिसंबर 2024 से ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ को एक एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ने का फैसला किया है।​​​​​​​

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now