‘Amazon Future Engineer Makerspace’ launched; Pakistani bowler ‘Noman Ali’ and New Zealand all-rounder ‘Amelia Kerr’ became ICC Player of the Month, | करेंट अफेयर्स 12 नवंबर: ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ लॉन्च हुआ; पाकिस्तान के ‘नोमान अली’, न्यूजीलैंड की ‘अमेलिया केर’ बनीं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

  • Hindi News
  • Career
  • ‘Amazon Future Engineer Makerspace’ Launched; Pakistani Bowler ‘Noman Ali’ And New Zealand All rounder ‘Amelia Kerr’ Became ICC Player Of The Month,

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। केंद्र सरकार ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ाया। वहीं, भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

1. अमेजन ने बेंगलुरु में अपना पहला ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ लॉन्च किया : अमेजन ने 12 नवंबर को बेंगलुरु में अपना पहला ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य 2025 तक 4,000 से ज्यादा छात्रों को तकनीकी रूप से स्किल्ड बनाना है। ये प्रोग्राम निःशुल्क है।

‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ इनीशिएटिव शुरू करने के लिए अमेजन ने द इनोवेशन स्टोरी के साथ साझेदारी की है।

  • इस इनीशिएटिव का उद्देश्य 5वीं से लेकर 12वीं तक के वंचित छात्रों को लर्निंग प्रशिक्षण देना है।
  • छात्रों कोइनोवेटिव टेक्नोलॉजिकल स्किल्स दी सिखाई जाएंगीं।
  • सभी स्तरों के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
  • बिगिनर्स के लिए बेसिक रोबोटिक्स और कोडिंग सीखने के लिए 3-4 घंटे के छोटे प्रोग्राम हैं।
  • इसके अलावा 6 घंटे के लंबे प्रोग्राम्स के दौरान दो दिनों में एडवांस्ड रोबोटिक्स, प्रोग्रामिंग, प्रोटोटाइपिंग और डिजाइन के बारे में सिखाया जाएगा।
  • स्टूडेंट्स ऑनलाइन सेशन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें 40 पार्टिसिपेंट्स तक के ग्रुप होंगे।
  • मेकरस्पेस 3D प्रिंटर, लेथ, पावर टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और इंटरनेशनल कॉम्पटीशन्स के लिए किट जैसे टूल्स से लैस है।
  • इसमें एक्पर्ट-मेंटर और अमेजन वॉलंटियर मार्गदर्शन देंगे, जिससे स्टूडेंट्स को कोडिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और डिजाइन थिंकिंग जैसे स्किल्स डेवलप करने में मदद मिलेगी।

स्पोर्ट (SPORT)

2. पाकिस्तानी बॉलर ‘नोमान अली’ और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर ‘अमेलिया केर’ बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 12 नवंबर को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के स्पिनर बॉलर ‘नोमान अली’ को पुरुष वर्ग में, जबकि न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर ‘अमेलिया केर’ को महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्टूबर महीने का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड मिला है।

38 वर्षीय नोमान ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है।

  • किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक साल से ज्यादा समय के बाद यह अवॉर्ड हासिल किया है।
  • बाबर आजम ने पिछले साल अगस्त में यह अवॉर्ड जीता था।
  • वहीं, 24 साल की अमेलिया केर ने अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
  • वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच रहीं बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं।
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए, जो एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
See also  PM Modi unveils development projects worth Rs 6,640 crore; Hyundai Motor appoints 'Jose Munoz' as new CEO | करेंट अफेयर्स 15 नवंबर: पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए; हुंडई मोटर्स ने 'जोस मुनोज' को CEO बनाया

3. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया : अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 12 नवंबर को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे। हालांकि नबी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

नबी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 3 मैच में 135 रन बनाए और 2 विकेट लिए।

  • 38 वर्षीय नबी ने अफगानिस्तान के लिए 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी।
  • वे वनडे के 167 मैच में अब तक 3,600 रन बना चुके हैं। उन्होंने 17 फिफ्टी और 2 शतक भी लगाए हैं।
  • नबी 172 विकेट ले चुके हैं।
  • वे अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं।
  • नबी अभी ODI ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
  • नबी ने अफगानिस्तान के पहले 2015 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी।
  • नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
  • 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अफगानी टीम के लिए पहली चैंपियंस ट्रॉफी होगी।
  • टीम 2023 वर्ल्ड कप में छठी पोजीशन पर थी, इसलिए टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल रहा है।
  • चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीम खेलेंगी, इनमें से टॉप-7 टीमें पिछले वर्ल्ड कप से चुनी गई हैं।

नेशनल (NATIONAL)

4. विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल बढ़ा : केंद्र सरकार ने 11 नवंबर को विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ा दिया है। वे 30 नवंबर, 2024 को रिटायर्ड होने वाले थे।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी सर्विस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

मिस्री ने इसी साल 15 जुलाई को विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने विनय क्वात्रा की जगह ली थी।

  • विक्रम मिस्री भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं।
  • वे विदेश मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय के अलावा यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमरीका में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे।
  • वह विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान डेस्क पर काम कर चुके हैं और दो पूर्व विदेश मंत्रियों- आईके गुजराल और प्रणब मुखर्जी के स्टाफ में शामिल रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी के बतौर काम करने के अलावा, उन्होंने भारत के तीन अलग-अलग प्रधानमंत्री- आईके गुजराल, डॉ. मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया है।
  • विक्रम मिस्री ब्रसेल्स, ट्यूनिस, इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी के भारतीय दूतावास में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
  • वह विदेश सचिव बनने से पहले हाल ही में भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (रणनीतिक मामले) थे, इस पद पर वे 1 जनवरी, 2022 से 30 जून, 2024 तक रहे।
See also  UOK Revaluation Result 2024 BA BSc BCom MA Msc MCom Link

एग्रीमेंट (AGREEMENT)

5. भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ : 11 नवंबर को भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अहम समझौता हुआ है। भारत सरकार ने रूस से एडवांस पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का निर्णय लिया है।

गोवा में आयोजित 5वें भारत-रूस इंटर गवर्नमेंटल कमीशन (IRIGC) की मीटिंग के दौरान यह समझौता हुआ।

  • ये डील भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और रूसी सरकार के नियंत्रण वाली हथियार एक्सपोर्टर कंपनी, रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) के साथ हुई है।
  • इस समझौते के तहत रूस, भारत को पांत्सिर वैरिएंट के एयर डिफेंस सिस्टम की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा और फिर दोनों मिलकर इसे डेवलप करेंगे।
  • इस डील के तहत भारत का लक्ष्य मेक इन इंडिया इनीशिएटिव के तहत डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है।
  • पांत्सिर एक वर्सेटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसे आर्मी बेस और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हवाई हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसमें ऑटोमेटिकली जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम है, जिससे ये प्लेन-हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, ड्रोन सहित सटीक मार करने वाले हथियारों और क्रूज मिसाइलों को भी नष्ट कर सकता है।
  • एडवांस रडार और ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से यह 36 KM दूर और 15 KM ऊंचाई तक के टारगेट को पहचानने और नष्ट करने में सक्षम है।
  • पांत्सिर सिस्टम में दो 30 मिमी तोपों के साथ 12 मिसाइलें हैं, जो 20 किमी तक की दूरी तक उड़ सकती हैं और 15 किमी की ऊंचाई पर हवाई टारगेट को नष्ट कर सकती हैं।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

मॉरीशस चुनाव में डॉ. नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी : 11 नवंबर को मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों में डॉ. नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। रविवार, 10 नवंबर को मॉरीशस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। वहीं, मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की पार्टी सोशलिस्ट मूवमेंट को एक सीट भी नहीं मिल पाई है।

नवीन रामगुलाम तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वे साल 1995 से 2000 के बीच और 2005 से 2015 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

  • मॉरीशस की संसद में 70 सीटे हैं, लेकिन सिर्फ 62 सीटों पर चुनाव होते हैं।
  • संसद की 62 सीटों के लिए 68 पार्टियों और 5 राजनीतिक गठबंधनों ने इस चुनाव में भाग लिया।
  • इस बार के चुनाव में रामगुलाम की लेबर पार्टी के ‘एलायंस डु चेंजमेंट’ गठबंधन को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
  • वहीं, जुगनाथ के गठबंधन को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है।
  • मॉरीशस में रविवार को 1968 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद ये 12वां संसदीय चुनाव था।
  • 77 वर्षीय नवीन रामगुलाम के पिता शिवसागर रामगुलाम मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री रहे हैं।
  • मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस और यहां की आधिकारिक मुद्रा मॉरीशस रुपया है।
  • यहां की आधिकरिक भाषा अंग्रेजी है।
See also  JEE Main Correction Window 2025, Exam Date, Admit Card Other Update

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

12 नवंबर का इतिहास : 1969 में आज ही के दिन ही इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इंदिरा गांधी, स्वतंत्र भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। वे साल 1966 से 1977 तक लगातार 3 बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं। बाद में वे 1980 से लेकर हत्या के दौरान 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। साल 1972 में इंदिरा गांधी को भारत रत्न मिला। साथ ही, इसी साल उन्हें बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए मैक्सिकन अकादमी पुरस्कार भी मिला।

24 जनवरी 1966 को शपथ ग्रहण के साथ इंदिरा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। उन्हें राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई।

  • 2009 में भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान को वर्ल्ड ट्रेवल अवॉर्ड-2009 मिला था।
  • 2002 में संयुक्त राष्ट्र ने स्विटजरलैंड के संघीय ढांचे के आधार पर साइप्रस के लिए एक नई शांति योजना तैयार की थी।
  • 1956 में मोरक्को, सूडान और ट्यूनिशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए थे।
  • 1936 में केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले थे।
  • 1925 में अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर साइन किए थे।
  • 1918 में ऑस्ट्रिया एक गणतंत्र बना था।

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें..

1. करेंट अफेयर्स 11 नवंबर : संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ ली, एयरलाइन विस्तारा ने भरी आज अपनी आखिरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव खन्ना को देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज होगी आखिरी उड़ान। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का किया उद्घाटन। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 9 नवंबर:नीरज चोपड़ा के कोच बने 98.8 मीटर भाला फेंकने वाले जान जेलेज्नी’; उर्मिलेश को मिला कुलदीप नैयर पुरस्कार

टी-20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम क्या है। उत्तराखंड का कौन सा सीमांत जिला अब हवाई मार्ग से दिल्ली से जुड़ा। साथ ही, हाल ही में विश्व शतरंज रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर का नाम क्या है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now