Vacancy for 4572 posts in National Rural Recreation Mission Society, 935 posts of Anganwadi Sevika for 12th pass | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में 4572 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास के लिए आंगनवाड़ी सेविका के 935 पद

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For 4572 Posts In National Rural Recreation Mission Society, 935 Posts Of Anganwadi Sevika For 12th Pass

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात NRRMS और बिहार आंगनवाड़ी में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे 6,640 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं और पिनाक वेपन सिस्टम के बारे में और टॉप स्टोरी में बात करेंगे कैसे UGC हायर एजुकेशन सिस्टम को फ्लेक्सिबल बनाने जा रहा है।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले से 6,640 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। पीएम बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए जमुई पहुंचे थे, जिसे ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

2. भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया भारत ने ‘पिनाक वेपन सिस्टम’ का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्ट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की तरफ से किया गया। टेस्टिंग के दौरान इसकी मारक क्षमता, सटीकता और एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला करने की ताकत को परखा गया।

पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर रखा गया है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन में 4572 पदों पर निकली भर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

See also  IIT Delhi has released recruitment for English Language Instructor; Age limit is 45 years, salary up to 75 thousand | सरकारी नौकरी: IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती; एज लिमिट 45 साल, सैलरी 75 हजार तक

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, साथ में वर्क एक्सपीरियंस।

आयु सीमा :

18 – 23 साल

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, एमओबीसी : 350 रुपए
  • एससी, एसटी : 250 रुपए
  • वैलिड बीपीए सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए : 250 रुपए

सैलरी : पद के अनुसार 21,250 – 35,760 रुपए प्रतिमाह

2. पटना में आंगनवाड़ी सहायिका सहित 935 पदों पर निकली भर्ती समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की नियुक्ति जॉइनिंग से लेकर 65 वर्ष की उम्र तक रहेगी। इसके बाद वे खुद ही सेवा मुक्त हो जाएंगी। इस भर्ती के माध्यम से पटना जिले के विभिन्न वार्डों में 935 पदों पर भर्ती की जाएगी।

खाली वार्ड की रिजर्व कैटेगरी में योग्य महिला उम्मीदवार न होने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं पास।
  • कम से कम 5 सालों तक सहायिका पद पर काम करने का अनुभव।
  • आंगनवाड़ी सहायिका भी सेविका पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।

आयु सीमा :

  • 18 – 35 वर्ष
  • जिस वार्ड के लिए आवेदन करना है, कैंडिडेट उसका निवासी होना चाहिए।

सैलरी :

जारी नहीं

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे​​​​​​​ स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा या बढ़ा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ग्रेजुएशन 2025-26 एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए एक नए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री जो 3 से 4 साल में होती है, उसे स्टूडेंट्स कमकर दो से ढाई साल में कर सकेंगे।

See also  ITBP Inspector HT Bharti 2025: आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 8 जनवरी तक

यह जानकारी UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने आईआईटी मद्रास के एक प्रोग्राम में गुरुवार को दी। IIT मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटी ने इस पॉलिसी का सुझाव दिया था। इस पर UGC लंबे समय से काम रहा है।

2. 22 दिसंबर को होगा UPSC प्रीलिम्स एग्जाम उत्तर-प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS प्रीलिम्स एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। यह एग्जाम अब 22 दिसंबर को एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम पहले 7 और 8 दिसंबर को होना था, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग ने इसे एक ही दिन कराने का फैसला किया था। प्रयागराज में छात्र 11 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि एग्जाम एक ही दिन हो और नॉर्मलाइजेशन न हो। स्टूडेंट्स की ये मांगे आयोग ने कल स्वीकार कर ली थीं।

3. मैनेजमेंट स्कूल से करें IAS का सिलेक्शन- नारायण मूर्ति ​​​​​​​​​​​​​​इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने सिविल सर्वेंट्स के अपॉइंटमेंट के लिए एक नए फॉर्मूले का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी UPSC एग्जाम्स पर निर्भर रहने के बजाय मैनेजमेंट स्कूलों से सिविल सेवा अधिकारियों के चयन पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में अपॉइंटमेंट का सिस्टम 1858 से यही है जिसमें बदलाव लाने की जरूरत है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now