Do not trust media reports, there has been no change in the syllabus, nor will the syllabus be reduced by 15% | CBSE ने किया खंडन: मीडिया रिपोर्ट्स पर न करें भरोसा, सिलेबस में नहीं हुआ है कोई बदलाव, न ही सिलेबस 15% घटेगा

  • Hindi News
  • Career
  • Do Not Trust Media Reports, There Has Been No Change In The Syllabus, Nor Will The Syllabus Be Reduced By 15%

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि CBSE के सिलेबस में बदलाव किया गया है जो बिल्कुल गलत है। CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14 नवंबर को CBSE बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया जिसमें ये स्पष्ट किया है कि एग्जाम प्रोसेस और मूल्यांकन प्रणाली यानी इंटर्नल असेसमेंट सिस्टम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। न ही इसका कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सिलेबस बदलने की बात

कई मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुवार को ये दावा किया गया था कि CBSE ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा था कि 15% सिलेबस कम भी किया गया है। लेकिन ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है। CBSE बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर इस तरह के सभी दावों को झूठ बताया और कहा कि ऐसी खबरों पर यकीन करने से पहले वेरिफाई कर लेना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा…

‘CBSE इस साल यानी 2025 एकेडमिक ईयर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जरूरी फैसले लेने जा रहा है। इस साल CBSE क्लास 10वीं और 12वीं के सिलेबस में कटौती करेगा।’

इन रिपोर्ट्स में लिखा कि बोर्ड छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए सिलेबस में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती करेगा। इस कटौती का उद्देश्य छात्रों को महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और रटने के बजाय बेहतर समझ को बढ़ावा देना है।

See also  This is my first drop in NEET, which course should I do to secure a job, these courses will get me a job | करियर क्लैरिटी: NEET में पहला ड्रॉप है, कौन से कोर्स करूं जिससे जॉब सिक्योर हो जाए; ये कोर्स दिलाएंगे नौकरी

हालांकि किताबों से कुछ पाठों को कम करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर कहा जा रहा कि सिलेबस में कटौती जरूर की जाएगी।

जुलाई में भी आई थी सिलेबस बदलने की खबर

इससे पहले जुलाई 2024 में CBSE बोर्ड ने साफ कर दिया था कि एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए सिर्फ क्लास 3 और 6 का सिलेबस बदला गया है।

इसके अलावा और किसी भी क्लास के करिकुलम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बाकी सभी क्लासेज में पुरानी टेक्स्ट बुक ही चलेंगी। CBSE ने कहा न हमने करिकुलम बदला है और न ही किसी और क्लास की टेक्स्ट बुक में कोई चेंज किया गया है।

एजुकेशन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे:UGC अगले साल तक ला सकता है नई पॉलिसी; कमजोर स्टूडेंट्स कोर्स ड्यूरेशन को 5 साल तक बढ़ा सकेंगे

स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा या बढ़ा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ग्रेजुएशन 2025-26 एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए एक नए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री जो 3 से 4 साल में होती है, उसे स्टूडेंट्स कमकर दो से ढाई साल में कर सकेंगे। पूरी पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now