Satyanashi Plant Benefits सत्यानाशी पौधे के फायदे

 Satyanashi Plant Benefits: सत्यानाशी के पौधे को देसी दवाओं का कारखाना माना जा सकता है. इस पेड़ के पत्ते, फूल, तना और यहां तक कि जड़ों का इस्तेमाल भी कई परेशानियों से राहत दिलाने में सदियों से किया जाता रहा है. मॉडर्न रिसर्च में भी इस चमत्कारी पौधे के फायदों पर मुहर लग चुकी है.

इस पौधे को जड़ समेत कच्चा खा जाइए ! दिखने में छोटा, लेकिन देसी दवाओं की फैक्ट्री, हर हिस्से में छिपे औषधीय गुण

आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. हमारे आस-पास पाए जाने वाले पेड़-पौधों में औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए चमत्कारी साबित हो सकते हैं. इसी तरह का एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा सत्यानाशी प्लांट है. इस पौधे को देसी दवाओं का खजाना माना जा सकता है.

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यानाशी का पौधा कई संक्रामक बीमारियों से बचाने में बेहद कारगर हो सकता है. इस पौधे में अनगिनत मेडिसिनल प्रॉपर्टी होती हैं, जो कई तरह के इंफेक्शन और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से निजात दिला सकती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कई लोक चिकित्साओं में कैंसर के इलाज के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसका उपयोग ओरल कैविटी इंफेक्शन में भी किया जाता है. इसके तने और पत्तियों से ठंडा जलीय और मेथनॉलिक अर्क तैयार किया जाता है.

कई रिसर्च में पता चला है कि इस पौधे के तले और पत्तियों के अर्क में बेहद पावरफुल एंटीफंगल और एंटीकैंसर गुण होते हैं. कई आयुर्वेद एक्सपर्ट्स का दावा है कि कैंसर और एचआईवी एड्स से बचाने में भी यह पौधा असरदार साबित हो सकता है. आमतौर पर सत्यानाशी का पौधा महाराष्ट्र के मराठवाड़ा की उजाड़ भूमि पर पाया जाता है.

See also  RBSE 12th Result 2024: Rajasthan Board Class 12 Result Date And Time At rajresults.nic.in

आयुर्वेद में करीब 2000 साल पहले से सत्यानाशी का पौधा उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इस औषधीय पौधे में एल्कलॉइड, फ्लेवोनोइड, ग्लाइकोसाइड, टेरपेनोइड और फेनोलिक्स जैसे माध्यमिक मेटाबोलाइट्स भी पाए जाते हैं. इसका अर्क पुरानी से पुरानी बीमारियों के इलाज में प्रभावी हो सकता है.

कई स्टडी में यह भी पाया गया कि सत्यानाशी प्लांट की पत्तियों में एंटी-कैंसर गुण होते हैं. हालांकि इस पौधे का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए और आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. सत्यानाशी के पौधे में एंटीडायबिटिक, एंटीइनफर्टिलिटी, एंटीफंगल समेत कई तरह के इंफेक्शन से लड़ने के गुण होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now