Rajasthan New Map 2025: राजस्थान का नया नक्शा जारी यहां से देखें आप कौन से जिले में है

Rajasthan New Map 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार में बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को समाप्त कर दिया है यह फैसला शनिवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया है अब राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग रह गए हैं राजस्थान के 41 जिलों का अनुमानित नया मैप यहां नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan New Map 2025

कैबिनेट सब समिति और पावर कमेटी की सिफारिश के बाद दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, सांचौर जिलों के साथ पाली, सीकर एवं बांसवाडा संभाग भी खत्म होंगे इसके अतिरिक्त सीईटी के अंकों की वैधता 3 साल तक करने की मंजूरी भी दे दी है अब सीईटी का स्कोर 3 साल के लिए वैध रहेगा।

आचार संहिता से पहले घोषित तीन जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी को भी निरस्त करने का निर्णय लिया है हालांकि फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना- कुचामन और सलूंबर को यथावत रखा गया है यहां प्रशासनिक ढांचा तैयार करने के लिए राज्य सरकार सभी जरूरी वित्तीय संसाधन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी इससे इन नए जिलों में रहने वाले आम लोगों को इन जिलों के गठन का लाभ वास्तविक रूप से मिल सकेगा उन्होंने बताया कि अब जिला परिषदों, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत का भी पुनर्गठन किया जाएगा।

जयपुर ग्रामीण और दूदू जिला जयपुर जिले में रहेंगे, केकड़ी अजमेर में रहेगा, शाहपुरा भीलवाड़ा में रहेगा, गंगापुर सिटी को सवाई माधोपुर जिले में रहेगा, जोधपुर ग्रामीण अब जोधपुर जिले में रहेगा, अनूपगढ़ श्रीगंगानगर जिले में रहेगा, सांचौर जालौर जिले में रहेगा और नीमकाथाना सीकर जिले में रहेगा।

See also  NIACL Assistant Vacancy: एनआईएसीएल सहायक भर्ती 2024 आवेदन शुरू 500 पदों पर

ये जिले रहेंगे: बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर।

ये 9 जिले खत्म: अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा।

ये 3 संभाग खत्म: बांसवाड़ा, पाली, सीकर।

Rajasthan New Map 2025 Check

राजस्थान का नया नक्शा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now