राजस्थान के विभिन्न जिलों में 803 जेल प्रहरी रिक्तियों को भरने निकाली गई भर्ती के तहत आवेदन 22 जनवरी तक लिए जाएंगे। भर्ती को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) या (recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन फॉर्म 24 दिसंबर से शुरू हो चुके है और अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा 9 से 12 अप्रैल तक आयोजित होगी।
भर्ती में सामान्य उम्मीदवारों के 440, एससी की 120, एसटी की 100, ओबीसी की 95 और ईडब्ल्यूएस के लिए 48 सीटें शामिल हैं। आवेदनकर्ता का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 1 जनवरी 2026 को 26 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। गौरतलब है कि यह भर्ती छह साल पूर्व 2018 में निकाली गई थी इसके बाद जेल प्रहरी पद के लिए भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसे में जेल प्रहरी के पद बड़ी संख्या में रिक्त है।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडबल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
तीन चरणों की परीक्षा देने के बाद होगा सलेक्शन
आरएसएसबी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आगे बढ़ना होगा। बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें सामान्यकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।