राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है कि खेती करने के लिए ट्रैक्टर एक सबसे महत्वपूर्ण उपकरण माना जाता है। और टैक्टर को हमेशा ही एक दम तैयार रखना चाहिए। अर्थात ट्रैक्टर के सभी पार्ट्स का बिलकुल सही होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। ख़ासकर सीजन के समय में यानि बुवाई, कीटनाशक छिड़काव, जुताई आदि के समय। किसान साथियो ट्रैक्टर के उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण पार्ट बैटरी होती है। इसके बिना ट्रैक्टर को स्टार्ट कर पाना भी मुश्किल है और ट्रैक्टर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को भी संचालित करना मुश्किल होता है। और बैटरी खराब हो जाने पर आपको अचानक से भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
क्या होगा यदि ट्रैक्टर की बैटरी खराब हो जाए तो-
किसान साथियों बैटरी ट्रैक्टर का सबसे अहम हिस्सा होती है। बैटरी के बिना ट्रैक्टर के किसी भी उपकरण को चला पाना नामुमकिन होता होता है। बैटरी के बिना ट्रैक्टर को स्टार्ट कर पाना भी मुश्किल है और ट्रैक्टर के अ
न्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को भी संचालित करना मुश्किल होता है। और बैटरी खराब हो जाने पर आपको अचानक से भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसके साथ ही अगर ट्रैक्टर की बैटरी अचानक से खराब हो जाती है तो आपको कृषि कार्य में बाधा का भी सामना करना पड़ सकता है।
क्या ट्रैक्टर की बैटरी अचानक खराब होती है-
किसान साथियों जब आप कृषि कार्य कर रहे हो और बैटरी खराब हो जाए तो आप ये सोचते है की ट्रैक्टर की बैटरी अचानक से खराब हो गयी है। लेकिन असलियत में ऐसा नहीं होता है। क्योकि बैटरी के खराब होने से पहले बैटरी के द्धारा आपको अलग अलग प्रकार के बहुत सारे संकेत प्रदान किए जाते है। परन्तु आप अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण उन संकेतो को नजरअंदाज कर देते है। या आप उन संकेतों के बारे में नहीं जान पाते है। और आप उन पर ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण धीरे-धीरे ट्रैक्टर की बैटरी ज्यादा खराब हो जाती है। और एक समय ऐसा आता है की वो बैटरी बिलकुल ही जवाब दे जाती है। और आपको लगता है की ट्रैक्टर बैटरी अचानक से खराब हो गयी है।
ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने पर क्या परेशानी आती है-
किसान साथियों ट्रेक्टर की बैटरी खराब हो जाने पर ट्रैक्टर को स्टार्ट कर पाना भी मुश्किल है और ट्रैक्टर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को भी संचालित करना मुश्किल होता है। और बैटरी के खराब हो जाने पर वो चार्ज होने में भी बहुत अधिक समय लेती है और जल्दी ही डिस्चार्ज हो जाती है। ट्रैक्टर की लाइट की रोशनी में भी कमी आ जाती है। और वे बिलकुल ही धीमी रोशनी देने लग जाती है। और यदि आपके पास कोई इलेक्ट्रिक वाहन है तो आपको बैटरी खराब होने पर बहुत सारी अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने का कैसे पता लगाए-
किसान साथियों आप ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने का कैसे पता लगाएगे, इस के बारे में हम आपको बताते है। क्योकि बैटरी खराब होने से पहले बैटरी के द्धारा आपको अलग अलग प्रकार के बहुत सारे संकेत प्रदान किए जाते है। परन्तु आप अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण उन संकेतो को नजरअंदाज कर देते है। या आप उन संकेतों के बारे में नहीं जान पाते है। और आप उन पर ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण धीरे-धीरे ट्रैक्टर की बैटरी ज्यादा खराब हो जाती है। बैटरी खराब ना हो इसके लिए आपको उसके द्धारा दिए जाने वाले संकेतो के बारे में पता लगाना चाहिए। इसके लिए आप अपने ट्रेक्टर की साफ-सफाई करते समय बैटरी की जाँच आवश्यक रूप से करें।
ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले दिए जाने वाले संकेत-
किसान साथियों ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले आपको अनेक प्रकार के संकेत देती है। जिन्हे आप समय के आभाव में अनदेखा कर देते है और उसके बाद बैटरी के खराब हो जाने पर आपको बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए बैटरी के द्धारा दिए जाने वाले संकेतो के बारे में ध्यान रखना चाहिए। ट्रैक्टर की बैटरी के द्धारा खराब होने से पहले निम्नलिखित संकेत प्रदान किए जाते है।
1. बैटरी का गर्म होना-
किसान साथियों ट्रेक्टर की बैटरी खराब होने से पहले गर्म होना शुरू हो जाएगी। इसकी पहचान करने के आप अपने ट्रैक्टर को कुछ समय या थोड़ी दूर चलाने के बाद बैटरी के बक्से को खोल कर के बैटरी को छूकर देखें। यदि बैट्ररी सामान्य तापमान से अधिक गर्म हो रही है तो इसका अर्थ है की ट्रैक्टर की बैटरी जल्द ही खराब होने वाली है। ऐसी स्थिति में आपको समय रहते बैटरी को बदलवा लेना चाहिए।
2. बैटरी का आकार बिगड़ना-
किसान साथियों टैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले यदि आपको उसके आकार में किसी भी प्रकार का परिवर्तन दिखाई देता है या बैटरी फूली हुयी दिखाई देती है। तो यह ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले के संकेत है। इसकी जाँच आप बैटरी को स्पर्श करके कर सकते है। यदि बैट्ररी का आकर सामान्य आकार से अधिक लगता है तो इसका अर्थ है की ट्रैक्टर की बैटरी जल्द ही खराब होने वाली है। ऐसी स्थिति में आपको समय रहते बैटरी को बदलवा लेना चाहिए।
3. बैटरी से तेजाब का निकलना-
किसान साथियों टैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले यदि आपको उसके ऊपर तेज़ाब के निकलने के निशान दिखाई देते है या ट्रैक्टर चलते समय बैटरी से तेजाब बाहर निकलता है तो यह ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले के संकेत है। इसकी जाँच आप बैटरी को देखकर कर सकते है। यदि बैट्ररी के ऊपर बहुत अधिक मात्रा में तेज़ाब फैला हुआ है तो इसका अर्थ है की ट्रैक्टर की बैटरी जल्द ही खराब होने वाली है। ऐसी स्थिति में आपको समय रहते बैटरी को बदलवा लेना चाहिए।
4. बैटरी क्षमता में कमी होना-
किसान साथियों टैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले यदि आपको ट्रैक्टर को स्टार्ट करते समय सेल्फ लगाने पर सेल्फ का बार बार राउंड लेना और एक बार स्टार्ट करने के बाद जब अगली बार स्टार्ट करने पर ट्रैक्टर का स्टार्ट नहीं होना। और इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्रो का में सही से रोशनी नहीं होना। यह ट्रैक्टर की बैटरी के खराब होने से पहले के संकेत है। यदि बैट्ररी की क्षमता बहुत अधिक कम हो गई है तो इसका अर्थ है की ट्रैक्टर की बैटरी जल्द ही खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में आपको बैटरी को बदलवा लेना चाहिए।
ट्रैक्टर की बैटरी का देखभाल-
किसान साथियों ट्रैक्टर की बैटरी को जल्दी खराब होने से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान आवश्यक रूप से रखना चाहिए, जिससे की बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाया जा सकें। बैटरी की अच्छी देखभाल हेतु कुछ आवश्यक बातें निम्नलिखित प्रकार से है-
- किसान साथियों ट्रेक्टर की बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड या फ़िल्टर पानी का ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि सामान्य पानी के उपयोग से ट्रैक्टर की बैटरी के जल्दी खराब होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
- किसान भाइयों यदि आपके ट्रैक्टर की बैटरी बहुत जल्दी ही डिस्चार्ज हो जाती है तो आपको सबसे पहले बैटरी में पानी की मात्रा की जाँच करनी चाहिए। और लगभग एक माह या दो माह में एक बार बैटरी में पानी की मात्रा की आवश्यक रूप से जाँच करनी चाहिए।
- किसान साथियों ट्रैक्टर की बैटरी का उपयोग ट्रैक्टर के आलावा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यो में नहीं करना चाहिए। और यदि एक बार बैटरी पूर्ण रूप से डिस्चार्ज हो गयी तो बैटरी डीप स्लीप में चली जाती है, जिसके फलस्वरूप बैटरी के खराब होने के आसार बहुत अधिक बढ़ जाते है।
- किसान साथियों ट्रैक्टर की बैटरी का जल्दी खराब होने का कारण कुछ किसान अपने ट्रेक्टर पर बड़ा म्यूजिक सिस्ट्म और बड़ी-बड़ी लाइटें लगा लेते है जिससे बैटरी की क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।