Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 फरवरी, मेरिट से होगा चयन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : 30 हजार मेधावी अभ्यर्थी जेईई और नीट सहित 14 प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कर सकेंगे। जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पात्र अभ्यर्थियों एसएसओ पोर्टल के जरिए निर्धारित तिथि तक 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो ऐसे एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्य एवं विशेष योग्यजन को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग का प्रावधान किया गया है।

विभिन्न तरह की 14 प्रतियोगी परीक्षा में राज्य के 30 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के जरिए होगा। चयनित अभ्यर्थियों को जेईई – नीट सहित क्लैट, रीट आदि परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

30 हजार सीटों के निर्धारित लक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की अलग-अलग सीटें निर्धारित है। जेईई और नीट की तैयारी राज्य के 12 हजार अभ्यर्थियों को कराई जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ने वर्ष 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

2850 अभ्यर्थियों को कराई जाएगी रीट की तैयारी

योजना में चयनित 2850 अभ्यर्थियों को रीट पात्रता परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। आवेदन में न्यूनतम योग्यता भी निर्धारित है। 12वीं में 50% या इससे अधिक अंक वाले ही रीट निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।

राजस्थान के मूल निवासी ही होंगे आवेदन के पात्र

निशुल्क कोचिंग योजना में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र हैं। जिन विद्यार्थियों का पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना में चयन हो चुका है वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे। सरकारी सेवा में कार्यरत कार्मिक भी योजना में पात्र नहीं हैं।

See also  ITBP Inspector HT Bharti 2025: आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 8 जनवरी तक

अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट से जारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now