REET Exam: रीट में अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक हस्ताक्षर के साथ चेहरे की खिंचेगी लाइव फोटो

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के दौरान उपस्थिति भी बायोमेट्रिक तरीके से ही देनी होगी । इसके साथ ही परीक्षा देने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी के चेहरे का आवेदन पत्र में लगी उसकी फोटो से चेहरे का मिलान करने के लिए लाइव फोटो भी ली जाएगी। इससे कोई भी डमी अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेगा।

  • डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए उठाए जाएंगे कदम 
  • बायोमेट्रिक व चेहरा मिलान के लिए कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बोर्ड अधिकारियों के समक्ष दिया डेमो

शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी होगा व्यवस्था का फायदा

इसके लिए एक कम्पनी के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष बायोमेट्रिक हस्ताक्षर और चेहरे का ऑनलाइन लाइव फोटो से मिलान करने का डेमो भी दिया। हालांकि बोर्ड ने फिलहाल इस कार्य के लिए किसी एजेन्सी या फर्म को फाइनल नहीं किया हैं, लेकिन जल्द ही बोर्ड इन दोनों कार्य के लिए संबंधित एजेन्सी को फाइनल करेगा। इस व्यवस्था का फायदा परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी होगा।

बायोमेट्रिक व चेहरे की पहचान के लिए अभ्यर्थी के आवेदन पत्र पर चस्पा फोटो से मिलान के लिए उस आवेदन पत्र के रोल नम्बर के साथ परीक्षा केन्द्रों में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की लाइव फोटो खींचकर वहीं मिलान किया जाएगा। यदि इस बीच में किसी परीक्षार्थी के चेहरे की उसके आवेदन पत्र में चस्पा फोटो से मिलान नहीं होता हैं तो उस पर तुरन्त कार्रवाई की जा सकेगी।

See also  466 vacancies for 12th pass in Border Roads Organisation, 526 vacancies for Sub-Inspector posts in ITBP | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: ITBP में सब-इंस्पेक्टर के 526 पदों पर वैकेंसी, दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद खेला मैच हारे

केन्द्राधीक्षक से वीक्षक तक सभी होंगे सरकारी कार्मिक

रीट की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इसमें इस बार किसी भी प्राइवेट व्यक्ति या फर्म को किसी भी प्रकार से शामिल नहीं किया गया हैं। भले ही परीक्षा केन्द्रों में कुछ प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया गया हैं, लेकिन उन केन्द्रों में भी सरकारी कार्मिकों से ही ड्यूटी कराई जाएगी।

केन्द्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक सभी सरकारी कार्मिक ही होंगे। इसकी मॉनिटरिंग जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित होने वाली जिला परीक्षा संचालन समिति के सदस्य करेंगे। इस समिति के नोडल प्रभारी जिलेवार एडीएम को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now