REET School Holidays: रीट परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों में 27 और 28 फरवरी को विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 में 28 फरवरी को रीट पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य में पंजीकृत करीब 15 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1731 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निर्देश जारी किए हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों वाले सरकारी और निजी स्कूलों में 27 व 28 फरवरी को विद्यार्थियों का शैक्षिक अवकाश रहेगा।
राजस्थान के जिन सरकारी और प्राइवेट स्कूल या शिक्षण संस्थानों में रीट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है वहां 27 और 28 फरवरी 2025 को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।