राजस्थान पीटीईटी के फॉर्म कब भरे जाएंगे : राजस्थान पीटीईटी के आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू होंगे। परीक्षा 15 जून को संभावित है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को इस सेशन में भी पीटीईटी 2025-26 परीक्षा की जिम्मेदारी मिली है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इस साल बीएड एवं चार वर्षीय बीए, बीएड, बीएससी- बीएड कोर्स में एडमिशन और परीक्षा के निर्देश दिए हैं।
समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि प्रशासन वीएमओयू ने आवेदन संबंधित तैयारियां शुरू कर दी है। इधर, प्री-डीएलएड परीक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार ने प्री-डीएलएड की परीक्षा 2025-26 की भी जिम्मेदारी सौंपी है। विवि प्रशासन के अनुसार इस परीक्षा के संचालन के लिए नोडल एजेंसी बनाई है।