Rajasthan 4th Grade Bharti: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कुल 53749 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 48199 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5550 पद रखे गए हैं। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इसका रिजल्ट 21 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू : 21 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि : 19 सितंबर – 21 सितंबर 2025
रिजल्ट तिथि : 21 जनवरी 2026
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती आवेदन शुल्क
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती आयु सीमा
राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा तिथि
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सभी जानकारी भरें.
उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
महत्वपूर्ण लिंक
पदों की संख्या में बढ़ोतरी का नोटिस
ऑनलाइन आवेदन (21 मार्च 2025 से)