राजस्थान में 91 लाख लाभार्थियों में से 73 लाख ने ही सत्यापन करवाया, मंत्री ने कहा- सत्यापन नहीं तो पेंशन भी बंद
प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे 18 लाख से अधिक लोगों को मिलने वाली मासिक पेंशन पर अगले महीने से बंद हो सकती है। क्योंकि इन लोगों ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। यूं तो हर साल नवंबर में यह सत्यापन करवाना जरूरी होता है, लेकिन सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च कर दी है। फिर भी इतनी बड़ी तादाद में लाभार्थियों ने सत्यापन नहीं करवाया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि कोई भी पात्र पेंशन से वंचित नहीं रहे। फिर भी तय सीमा में सत्यापन नहीं करवाया जाएगा तो पेंशन को रोक दिया जाएगा।
99 साल से अधिक उम्र के 3200 लाभार्थी हैं राजस्थान में
विभाग का कहना है कि इस साल जनवरी तक प्रदेश में अब तक 91 लाख 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का फायदा दिया जा रहा है। इनमें 73 लाख लोगों ने अपना भौतिक सत्यापन करवा लिया है। वहीं, 18 लाख 12 हजार के करीब लाभार्थियों का सत्यापन होना बाकी है।
इसमें सबसे अधिक 79 फीसदी यानी 14.32 लाख लाभार्थी 75 साल से कम उम्र वाले हैं। वहीं, 99 साल से अधिक उम्र वाले लाभार्थियों की संख्या 32 सौ से अधिक है। इसी तरह 76 से 99 साल की उम्र वाले 3 लाख 76 हजार लाभार्थी हैं। एक अक्टूबर, 2024 से प्राप्त नवीन पेंशन आवेदन स्वीकृतियों के संबंध में भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं रहेगी।
13 जिलों में 50-50 हजार का सत्यापन नहीं
13 जिले में हर जिले में 50 हजार लाभार्थियों का सत्यापन बाकी है। सर्वाधिक जयपुर में 5.98 लाख लाभार्थी हैं, इनमें 1.60 लाख का सत्यापन नहीं हुआ है। जोधपुर में 86 हजार, जालोर में 61 हजार, उदयपुर में 69 हजार, भीलवाड़ा में 89 हजार और सीकर में 58 हजार ने सत्यापन नहीं करवाया है।
उम्मीद – हम 95% लक्ष्य पूरा कर लेंगे : गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि 31 मार्च तक सत्यापन होंगे। उम्मीद है कि 95% लाभार्थियों का सत्यापन हो जाएगा। पंचायतों के माध्यम से सत्यापन हो रहा है। सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में पेंशन रोक दी जाएगी। फिर मौका भी देंगे और लाभार्थी सत्यापन करवा लेंगे तो फिर से पेंशन जारी कर दी जाएगी।
राज्य में पेंशन लाभार्थियों की संख्या
राज्य सरकार की स्कीम में लाभार्थी
कुल : 77,72,052
वृद्धजन पेंशन : 51,35,135
एकल नारी : 18,03,188
विशिष्ट योग्यजन : 6,25,840
कृषक वृद्धजन पेंशनर्स : 2,07,909
केंद्र सरकार की स्कीम में लाभार्थी
कुल : 13,52,021
वृद्ध पेंशन : 9,18,959
विधवा पेंशन : 4,16,327
दिव्यांग पेंशन : 16,735