राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किया जा रहे वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी पेंशन का सत्यापन नहीं किया है वह पात्र अभ्यर्थी 31 मार्च 2025 तक सत्यापन करवा सकते हैं इस वर्ष 2025 में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 9169765 में से 7782713 पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन हो गया है लेकिन 1387052 अभ्यर्थियों का वार्षिक सत्यापन अभी भी नहीं हुआ है पेंशनर्स के लिए वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है।
सभी पात्र पेंशनर्स को 31 मार्च 2025 तक वार्षिक सत्यापन करवाना जरूरी है यदि कोई अभ्यर्थी अपना सत्यापन नहीं करवाता है तो उसकी पेंशन रोक दी जाएगी सरकार द्वारा पेंशनर्स सत्यापन को और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्रक्रिया को मजबूत किया है ताकि पात्र अभ्यर्थियों को उनकी पेंशन योजना का लाभ निरंतर रूप से मिलता रहे।
पहले पेंशनर्स को पेंशन सत्यापन प्रक्रिया के लिए संबंधित कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे जिस कारण बुजुर्गों और दिव्यांग पेंशनर्स को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब पेंशन पोर्टल पर लॉगिन करके ओटीपी आधारित डिजिटल सत्यापन से यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो गई है इसके तहत पेंशनर्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करना होगा इसके बाद उनकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
सरकार ने बताया है कि जिन पेंशनर्स को गलत जानकारी के आधार पर पेंशन मिल रही है उनकी पेंशन बंद कर दी गई है वहीं यदि किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन गलत तरीके से बंद हो गई थी तो उसे वापस शुरू किया जा रहा है इससे पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी पेंशनर सत्यापन के नए डिजिटल और पारदर्शी मॉडल से न केवल प्रक्रिया तेज होगी बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि इस सत्यापन की प्रक्रिया से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने पर फील्ड कार्मिक की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाएगा भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा वार्षिक सत्यापन करते समय स्वीकृति कर्ता अधिकारी द्वारा एक घोषणा का चयन करना होगा जिसमें लिखा होगा कि मैं पेंशनर्स के दस्तावेजों को व्यक्तिगत जांच लिया है एवं पेंशनर्स मेरे समक्ष व्यक्तिश: उपस्थिति हुआ है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है।