Ranbir Kapoor और Sai Pallavi के साथ जो सीन शूट होने वाले हैं, उनके लिए भारी भीड़ जुटाई जा रही है.
Ranbir Kapoor, Sai Pallavi और Yash की Ramayan को लेकर मीडिया में हर तरह की खबरें चलीं. पहले बताया गया कि अप्रैल या मई 2024 से फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिर खबर आई कि ‘रामायण’ इस साल बनने ही नहीं वाली. मेकर्स के बीच हुए किसी मसले की वजह से उसे 2025 में फ्लोर पर ले जाया जाएगा. हालांकि अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक Nitesh Tiwari के निर्देशन में बैन रही ‘रामायण’ की शूटिंग 02 अप्रैल से शुरू हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 01 अप्रैल को नई कॉस्ट्यूम के साथ मुंबई की फिल्म सिटी में लुक टेस्ट किया गया. साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम रणबीर और यश के लिए बॉडी डबल भी ढूंढ रही है. उससे जुड़े लोगों के टेस्ट लिए जा रहे हैं. रणबीर और यश फिल्म में राम और रावण के रोल में नज़र आएंगे.