अगर आप iPhone के दीवाने है तो जरा दिल थाम कर रखिए, क्योकि हम आपको एक ऐसी धमाकेदार बात बताने जा रहे है जिसको जानकर आपके होश उड़ जायेंगे | Apple ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है | और वो ये है की एप्पल कंपनी सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करने जा रही है | जिसमे आपको AI के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे |
बहुत से लोगो का सपना iPhone खरीदने का होता है | लेकिन बजट को देखकर उनका सपना सिर्फ एक सपना बनकर रह जाता है | लेकिन अब आप अपने इस ड्रीम को पूरा कर सकते है | क्योकि Apple अपना सबसे सस्ता नया iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है | एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 अगले हफ्ते की शुरुआत में आ सकता है | इस iPhone की कीमत भले ही कम होगी लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही दमदार होने वाले हैं |
कम कीमत में एक पावरपैक फोन
iPhone SE 4 की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है | ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक़ iPhone SE ये फ़ोन अगले हफ्ते के शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा | बता दें कि तीन साल के बाद कंपनी SE लॉन्च कर रही है | Apple ने पहला iPhone SE लाइनअप 2016 में लॉन्च किया था | जो यूजर्स बजट को लेकर परेशान रहते हैं, उनके लिए iPhone SE 4, कम कीमत में एक पावरपैक फोन साबित होगा |
ये जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे
iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी जावेगी और लेटेस्ट iPhone मॉडल्स की तरह इसमें भी Dynamic Island फीचर दिया जाएगा | इसके अलावा इस iPhone में एक ही रियर कैमरा सेंसर, Apple A18 चिपसेट, USB Type C पोर्ट, 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा मिलेगा |
फीचर्स के सामने कीमत बहुत कम
iPhone SE 4 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत पिछले SE के मुकाबले ज्यादा होगी | 2022 में लॉन्च किए जाने वाले iPhone SE की क़ीमत 40 हज़ार रुपये थी | लेकिन इस नए iPhone SE 4 में जबरदस्त फीचर्स होने बावजूद क़ीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी नही की गई है | इसकी शुरुआती क़ीमत 40 से 50 हज़ार के बीच रख सकती है |