अब से सिर्फ इन iPhones में चलेगा WhatsApp, कंपनी ने जारी किया नोटिस देखलो मॉडल नंबर

अगर आप iPhone रखते है और टेक्स्ट, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयर व दूसरे कामों में WhatsApp का उपयोग करते है तो आपके लिए बुरी खबर है | व्हाट्सएप पुराने iOS वर्जन और iPhone मॉडल्स के लिए अपना सपोर्ट बंद करने वाला है | यानि की अब से पुरे iOS वर्जन और कुछ पुराने iPhone में WhatsApp नहीं चलेगा |

व्हाट्सएप कंपनी ने पिछले कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी की व्हाट्सएप जल्द ही पुराने iOS वर्जन और iPhone मॉडल्स के लिए अपना सपोर्ट बंद करने वाला है | कंपनी का कहना है कि वह अपनी सर्विसेज को iOS की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अनुरूप बेहतर बनाने के लिए पुराने वर्जन्स का सपोर्ट खत्म कर रही है | व्हाट्सएप कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कर बताया है की 5 मई 2025 से iOS 15.1 से पहले वाले वर्जन पर यह मैसेजिंग ऐप काम नहीं करेगा |

कंपनी ने जारी किया नोटिस

WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने मई से पहले ही पुराने iOS वर्जन्स और पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | अगर आप पुराने iPhone मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि वॉट्सऐप यूज करने के लिए अपने फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल कर लेवे | ताकि बिना किसी रुकावट के व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकें |

इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp

WABetaInfo ने X पर पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस पर लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल नहीं हो रहा है | अब, अगर आप व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन की जरूरत होगी | इसके अलावा iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |

See also  Sipahi Vacancy 2024 सिपाही भर्ती 2024 के लिए 2000 पदों पर 12वीं पास के लिए भर्ती आयोजित

आपके iPhones में सपोर्ट होगा या नहीं, ऐसे चेक करे

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके iPhone में व्हाट्सएप चलेगा या नहीं तो सबसे पहले अपने iPhone की Settings में जाएं | यह General ऑप्शन पर टैप कर About सेक्शन में Software Version चेक करें | अगर आपका iPhone iOS 14 या उससे पुराना वर्जन चला रहा है, तो आपको तुरंत अपग्रेड करने की जरूरत है | अगर आपका डिवाइस नए अपडेट को सपोर्ट नहीं करता, तो आपको नया iPhone खरीदने की जरूरत पड़ सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now