अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन की जगह कोई नहीं ले सकता तो अब आप अपने मन से यह भ्रम निकाल दे | क्योकि आने वाले कुछ सालो में Smartphone की दुनिया पूर्णतया खत्म हो जाएगी | यानि की स्मार्टफोन का जल्द ही Game Over होने वाला है और इसकी जगह एक नई टेक्नोलॉजी का डिवाइस आएगा जो की स्मार्टफोन की जगह लेगा |
आप सभी को जानकर हैरानी होगी की iPhone बनाने वाले के हाथ एक नई टेक्नोलॉजी लगी है जो स्मार्टफोन की दुनिया खत्म कर लोगो के दिलो में राज करेगा | हालही में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ऐसा खुलासा किया है जिसको जानकर आपकी आँखे भी खुली की खुली रह जाएगी | OpenAI जल्द ही नए डिवाइस को लॉन्च करेगा जो की स्मार्टफोन की पूरी दुनिया को बदल डालेंगे |
Smartphone का होगा Game Over
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक नए AI-आधारित हार्डवेयर डिवाइस की प्लानिंग का खुलासा किया है | इस डिवाइस को Apple कंपनी के पूर्व डिज़ाइन चीफ जॉनी ईव के सहयोग से डेवेलप किया जा रहा है | यह डिवाइस AI फोक्स्ड हार्डवेयर प्रोडक्ट होगा | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट इतना ज्यादा एडवांस्ड होगा कि स्मार्टफोन को खत्म कर देगा |
काफी एडवांस्ड और एफिसिएंट होगा
OpenAI का डिवाइस यूजर्स के तकनीक से इंटरैक्ट करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है | यह नया डिवाइस Generative AI का उपयोग करके स्मार्टफोन के मौजूदा सॉफ्टवेयर से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है | यह ट्रेडिनशनल सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी एडवांस्ड और एफिसिएंट होगा | अगर अब आपके मन में भी सवाल आ रहा है की यह डिजाइन कैसा होगा, तो उसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है | लेकिन इतना जरुर कह सकते है की ये ट्रेडिशनल फोन से अलग रहेगा, जिनमें कोई भी बटन नहीं होगा |