सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2025 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि पूर्व में 1 से 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।