APAAR ID Card One Nation One Student ABC : अपार आईडी कार्ड 2025

APAAR ID Card One Nation One Student ABC: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी कार्ड देश के विद्यार्थी, चाहे वो किसी भी कक्षा में पढ़ते हैं। नर्सरी से लेकर 10वीं,12वीं या स्नातक करते हैं तो उन तमाम बच्चों का अब एक नया आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया जो शुरू होने जा रही है, जिसका नाम अपार (एपीएआर) आईडी कार्ड है।

यह नया आईडी कार्ड आधार कार्ड के जैसा ही आपको देखने को मिलेगा, जिसका नाम अपार आईडी कार्ड होगा। आधार कार्ड आप जानते होंगे हर एक नागरिक को बनता था, लेकिन यहाँ पर आइडी कार्ड हर एक नागरिक का नहीं बनेगा, सिर्फ विद्यार्थियों के लिए होगा

APAAR ID One Nation One Student ID Registration ABC Card apply online

पोस्ट अपार (एपीएआर) आईडी कार्ड
विभाग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी कार्ड का नाम अपार आईडी कार्ड
अपार आईडी कार्ड का पूरा नाम आइडी कार्ड का पूरा नाम (Automated Permanent Academic Accounts) नाम होता है
अपार आईडी कार्ड का उद्देश्य विद्यार्थियों को आईडी कार्ड प्रदान करना
अपार आईडी कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट अपार आईडी कार्ड की फ़िलहाल कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है

इस अपार आईडी कार्ड पूरी में पूरी डिटेल होगी। जैसे आपके नर्सरी कक्षा आपका रिज़ल्ट क्या रहा हैं। नर्सरी कक्षा में आपने कौन कौन से स्कॉलरशिप का लाभ लिया है, किस किस प्रकार की प्रतियोगिता में आपने पार्टिसिपेट किया, आपको किस किस प्रकार के अवार्ड दिए गए हैं? इस प्रकार जीतने भी कक्षाएं आपके होंगे। नर्सरी, कक्षा 10 वीं, 12 वीं ग्रैजुएशन इन तमाम कक्षा में आपने जो भी परफॉर्मेंस किया होगा, आपका जो भी रिज़ल्ट होगा, उन सभी रिकॉर्ड को अब एक जगह संग्रह किया जाएगा जिसका नाम अपार आइडी कार्ड होगा। इसी अपार आइडी कार्ड में ये सभी जानकारी शामिल रहेंगी |

See also  IPPB IT Executive Result 2024 Selection List, Cut Off Marks, Merit List

APAAR ID ABC Card 2025

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली भारत सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के लिए एक नए कार्ड अपार आईडी कार्ड की शुरुआत की गई। गयी है। पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमी का अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड। है। कार्ड। पर आईडी कार्ड। और पावर आई डी कार्ड। पहर आई डी कार्ड। स्कूल कक्षा एक से हायर क्वालिफिकेशन तक की सभी छात्र छात्राओं के लिए अपार आईडी कार्ड को बनाया गया है। इस नए आईडी कार्ड को वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्ड भी कहा जाता है। यह आईडी कार्ड सभी स्टूडेंट्स का पूरा डेटा। जैसे विभिन्न डिग्रियां, स्कॉलरशिप का डेटा आईडी कार्ड में रखा जायेगा। इस आईडी कार्ड में अभी तक 29 करोड़ से भी अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्टर करवा चूके हैं।

अपार कार्ड का पूरा नाम क्या है?

सबसे पहले समझते हैं  कि अपार आइडी कार्ड का पूरा नाम क्या होता है आइडी कार्ड का पूरा नाम Automated Permanent Academic Accounts नाम होता है। आपके जानकारी के लिए आपको बता दे कि यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को नोटिफिकेशन भेज दिया है की आप अपार कार्ड बनाने के लिए आप बच्चे के पैरंट्स से आप अनुमति ले की वो अपने बच्चे का अपार आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं। या नहीं चाहते अपार आईडी कार्ड आपके पैरेंट की अनुमति के बिना नहीं बनाया जा सकते हैं।

अपार आईडी कार्ड 2025 क्या है (APAAR ID Card 2025)

आइए समझते हैं की ये अपार आइडी कार्ड क्या है अपार आइडी कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी कार्ड के रूप में काम करेगा मतलब हर एक स्टूडेंट के पास एक यूनिक आईडी कार्ड होगा। जैसा आप जानते होंगे आधार कार्ड में एक बार डिजिट का आप को एक यूनीक नंबर दिया जाता है जो पूरे देश के लोगों से वो नंबर मैच नहीं करता है। इसी के अनुसार हर एक विद्यार्थियों को एक आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। उसी प्रकार अपार आइडी कार्ड में भी है | इसमे मे अंक होगे, जो आपका यूनिक आइडी होगा, जो किसी भी लोगों से मैच नहीं करेगा।

See also  Cabinet Secretariat DFO Vacancy: केबिनेट सेक्रेटेरिएट में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

यदि अगर आप भी चाहते हैं अपने बच्चों का आईडी कार्ड बनवाना। तो आपको आपके पैरेंट अनुमति देंगे तभी आपका आईडी कार्ड बनेगा। इन बातों को ध्यान में रखिएगा।

APPAR ID कार्ड को बनाने का क्या उद्देश्य है

इस कार्ड का बनाने का क्या उद्देश्य है जैसे देखिये अगर आपके बच्चे किसी भी कक्षा में पढ़ते होंगे आठवीं, दसवीं, नर्सरी या मान लीजिये ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन किसी भी कक्षा में वो पढ़ाई करते हैं। जो भी उनका रिकॉर्ड होता है अब वो आपको कहीं दिखाने की जरूरत नहीं होगी । जहां भी वेरिफिकेशन करना होता है आपके एड्रेस के वेरिफिकेशन करना होता है तो आप से क्या मांगा जाता है कि आप अपना आधार कार्ड दिखाइए।

आधार कार्ड जैसे ही हम दिखाते हैं तो आपकी पूरी डिटेल जो है। ऑटोमैटिक कहीं भी सरकारी विभाग में चेक कर लिया जाता है और पता कर लेता है की आप जेन्यूइन पर्सन है या नहीं है इसी प्रकार अपार आइडी कार्ड में आपकी एजुकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी रहेंगी

APAAR ID Card बनवाने के क्या फायदे हैं

किसी भी जगह पर यदि आपको कोई भी रिज़ल्ट की आवश्यकता होगी अपार आइडी कार्ड को सिर्फ आप डालेगा। आपकी पूरी डिटेल वहाँ पर पता चल जाएगीं कि आप का दसवी में क्या रिज़ल्ट था। बारहवीं में क्या था, स्नातक में क्या था, आपने किस किस प्रकार की प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था, ये सभी जानकारी आपको इस कार्ड में मिल जायेंगी । मतलब सीधा है की आपके एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी होगी

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड (अपार आईडी) के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप भी अपार आईडी कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड (अपार आईडी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि की अभी फिलहाल अपार आईडी बनाना के लिए अभी तक कोई भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुए हैं लेकिन जल्द ही वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड (अपार आईडी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है

See also  MHRB Assam MHO Admit Card 2024 Medical & Health Officer Exam Date

अपार आईडी कार्ड क्या है (APAAR ID Card)
अपार आइडी कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी कार्ड के रूप में काम करेगा मतलब हर एक स्टूडेंट के पास एक यूनिक आईडी कार्ड होगा

अपार आईडी कार्ड की आफँसियल वेबसाइट क्या है
APAAR ID Card की अभी तक कोईआफँसियल वेबसाइट नहीं है

अपार आईडी कार्ड कौन- कौन बना सकता है?
APAAR ID Card केवल विद्यार्थियों के लिए बनाया गया कार्ड है

अपार आईडी कार्ड full form क्या है
Automated Permanent Academic Accounts

APAAR ID Card कब से बना शुरू होंगे
जल्द ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now