APAAR ID Kaise Banaye: स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा 12 अंकों का स्पेशल अपार आईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सम्पूर्ण राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की पहचान अपार आईडी के 12 स्पेशल डिजिट होंगे। इन अंकों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई संबंधित संपूर्ण डाटा Save रहेगा। आधार कार्ड की तरह ही स्टूडेंट्स की पहचान के लिए Apaar ID कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें भी आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का एक खास आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा।
नियम अनुसार राज्य के कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को पढ़ाई रखने के लिए अपार आईडी बनवाना जरूरी है। प्रदेश में लगभग डेढ़ से दो करोड़ छात्र छात्राओं का पढ़ाई संबंधित ब्योरा केवल एक क्लिक पर मिल जाएगा, इसके लिए अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट्स की शैक्षिक कुंडली तैयार की जा रही है। One Nation One Student ID Scheme के अंतर्गत राज्य के स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा अपना कार्य शुरू कर दिया गया है।
एक राष्ट्र एक छात्र आईडी योजना के अंतर्गत विभाग U-Dias Plus Portal के जरिए बच्चों की 12 अंकों की Automated Permanent Academic Account Registry (APAR) ID तैयार की जाएगी। किंडरगार्टन से स्कूल तक के सभी स्टूडेंट के लिए अब अपार आईडी जारी की जाएगी। अपार आईडी में स्कूल शिक्षण ब्यौरे के साथ ही अन्य विभिन्न जानकारियां समिलित रहेगी। यदि आप भी एक स्कूली छात्र है तो इस आर्टिकल में “APAAR ID Kaise Banaye” से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते है।
APAAR ID Kaise Banaye – Highlight
Name Of Scheme | One Nation One Student ID |
Apply Mode | Online |
Name Of ID | APAAR |
APAAR ID Full Form | Automated Permanent Academic Accountant Registry |
Category | APAAR ID Card |
APAAR ID Kya hai – अपार आईडी कार्ड क्या होता है?
APAAR ID Card आधार की तरह ही काम करेगा, अब से प्रत्येक स्कूली स्टूडेंट्स को अपार आईडी बनवाना अनिवार्य है। इस कार्ड में छात्रों को 12 अंकों की APAAR ID दी जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ साथ अन्य विभिन्न रिकॉर्ड सेव रहेंगे। यह कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के तौर पर काम करेगा। इसकी सहायता से भविष्य में स्टूडेंट्स की शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।
Read Also – 10वीं 12वीं की खोई हुई मार्कशीट बिना रोल नंबर ऐसे निकाले, जाने आसान तरीका
APAAR ID Benefits – अपार आईडी कार्ड के फायदे
- अपार कार्ड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को हमेशा के लिए सुरक्षित और सेव करके रखेगा।
- इस आईडी में छात्रों के शैक्षणिक ब्यौरे के साथ ही अन्य रिकॉर्ड भी दर्ज होंगे।
- अपार आईडी कार्ड स्टूडेंट्स की शैक्षणिक प्रगति और उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक कर सकेगा, जिसका आगे जाकर सभी स्टूडेंट को कहीं ना कहीं फायदा होगा।
- Apaar Id Card में दिए नंबर हमेशा के लिए एक ही रहेंगे, जैसे आधार कार्ड में होते है।
- यह कार्ड आधार कार्ड से बिल्कुल अलग है, लेकिन दोनों अपार आईडी भी आधार से लिंक होगी।
- इस कार्ड से छात्रों को स्कूल की पढ़ाई से लेकर कॉलेज में एडमिशन लेने और नौकरी पाने तक हर जगह मदद मिलेगी।
- अपार आईडी कार्ड धारक स्टूडेंट्स इस कार्ड से बस यात्रा पर सब्सिडी, परीक्षाओं की फीस में छूट, सरकारी संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश, किताबों और स्टेशनरी पर छूट, मनोरंजन पार्क और छात्रावासों के लिए सब्सिडी जैसे अनेकों फायदे उठा सकेंगे।
APAAR ID से स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को ट्रैक किया जाएगा
अपार आईडी बनवाने के बाद स्कूल बीच में छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को ट्रैक करके उन पर नजर भी रखी जा सकेगी, ताकि उनके स्कूल ड्रॉप आउट करने के कारणों का पता लगाकर समाधान किया जा सके। अपार आईडी बनवाने का स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूलों को भी फायदा होगा। इस यूनिक आईडी से शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को ट्रैक करके उन्हें वापस स्कूल से जोड़ने तक का कार्य आसानी से कर सकेंगे।
क्योंकि बीना अपार आईडी के इस समय स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर ढूंढना पड़ता है। लेकिन 12 अंकों की स्पेशल आईडी बनने के बाद इस समस्या से शिक्षकों को भी छुटकारा मिलेगा। अपार एक ऐसी आईडी है जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को भारत सरकार द्वारा 12 अंकों की एक यूनिक आईडी दी जाएगी।
APAAR ID नही बनवाने पर क्या होगा?
अपार आईडी के बिना कोई भी छात्र शिक्षा से जुड़ी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे, ना ही वे कोई परीक्षा दे पाएंगे। जिस तरह हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, उसी तरह से अब स्कूली छात्रों के लिए भी अपार आईडी कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है, स्कूलों के साथ साथ कॉलेज स्टूडेंट्स किए भी अपार आईडी कार्ड उतना ही अनिवार्य है।
Apaar ID कार्ड क्या काम आता है
- इस कार्ड से छात्रों की शैक्षणिक यात्रा और उनकी उपलब्धियों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।
- Apaar ID Card स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं का लाभ, पुरस्कार इत्यादि का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगा।
- यह आईडी छात्रों को मनोरंजन पार्क सब्सिडी और छात्रावास सब्सिडी पर भी छूट दिलाएगा।
- अपार आईडी कार्ड से छात्रों की शिक्षण उपलब्धियों और अन्य डिटेल्स को ऑनलाइन सेव करने में सहायता मिलेगी।
- अपार आईडी कार्ड बनने के बाद छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाने के लिए सहायता मिलेगी।
- इस आईडी कार्ड से छात्रों को परीक्षाओं की फीस का भुगतान करना भी आसान होगा।
- अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट्स बिना शुल्क दिए Government Museums में प्रवेश कर सकेंगे।
- इस आईडी से छात्रों को किताबों और स्टेशनरी पर भारी छूट मिलेगी।
Apaar ID Card Kaise Banega – अपार आईडी कैसे बनेगी
शिक्षा परिषद के अधिकृत School Apaar Id Card विद्यालयों में ही बनेंगे और स्कूलों से ही आधार नंबर के जरिए अपार कार्ड जारी किए जाएंगे। अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए स्कूलों को स्टूडेंट्स के माता-पिता अथवा उनके अभिभावकों की सहमति लेनी होगी, क्योंकि स्टूडेंट्स का डेटा शिक्षा सम्बन्धित सभी संस्थानों और विभागों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स का आधार वेरिफिकेशन किया जायेगा। स्कूल स्टूडेंट्स के APAAR ID से जुड़ा डाटा Digi Locker Application में भी सेव रहेगा।
Apaar ID Kaise Banaye Step By Step Process
APAAR ID Card Online बनवाने के लिए स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। यह आईडी बनवाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- Step: 1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऑफिशियल DigiLocker एप डाउनलोड करें।
- Step: 2 इसके बाद आधार कार्ड की सहायता से डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाएं।
- Step: 3 इस अकाउंट का इस्तेमाल E-kyc के लिए किया जाएगा।
- Step: 4 इसके बाद APAAR ID के लिए स्टूडेंट्स अपने अभिभावक को लेकर स्कूल पहुंचे।
- Step: 5 स्कूल पहुंचने में बाद स्टूडेंट के माता-पिता को APAAR ID बनवाने के लिए स्वेच्छा से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा।
- Step: 6 अगले चरण में UDISE प्रणाली द्वारा छात्रों की पेन आईडी के आधार पर APAAR ID तैयार की जाएगी, जिसमे 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा।
- Step: 7 स्कूल द्वारा स्टूडेंट की APAAR आईडी बनाने के बाद इस कार्ड को स्टूडेंट के DigiLocker Accounts में अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से छात्र आसानी से APAAR ID Card Online Download कर सकेंगे।
Apaar ID Card Kaise Banaye Online
Apaar ID Card Kaise Banaye? इसके लिए आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले Academic Bank of Credits (ABC Bank) Official Website पर जाएं।
- होमपेज पर ‘My Account’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ‘Student’ ऑप्शन पर टैब करें।
- डिजिलॉकर खाता बनाने के लिए ‘Sign UP’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर, पता और आधार कार्ड नंबर विवरण दर्ज करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इस क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आप डिजीलॉकर खाते में ‘Login’ करें।
- अब ‘DigiLocker KYC Verification’ के लिए ABC के साथ आधार कार्ड की जानकारी शेयर करने के लिए Permission मांगी जायेगी।
- जहां आपको ‘I Agree’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी एज्युकेशन रिलेटेड जानकारी दर्ज करनी है।
- जैसे कि आपके स्कूल या विश्वविद्यालय, कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम, कक्षा, कोर्स का नाम, अड्रेस इत्यादि।
- इसके बाद आप ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
- आपका अपार आईडी कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा।
APAAR ID Card Download – अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है, और इस जानकारी के माध्यम से आसानी से अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले आप अपने DigiLocker एप में जाएं।
- Step: 2 इसके बाद डिजिलॉकर होमपेज पर “Documents Issued” के सामने “See All” पर क्लिक करें।
- Step: 3 इतना करने के बाद आपके सामने डिजिलॉकर पर अपलोड डॉक्यूमेंट्स के नाम दिख जायेंगे।
- Step: 4 यहां से आपको APAAR ID के सामने थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
- Step: 5 थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद “View PDF” पर क्लिक करें।
- Step: 6 अब आपको स्क्रीन पर अपार आईडी दिखेगी, जिसमें आपकी आईडी संख्या, नाम, जन्म तिथि इत्यादि डिटेल्स होगी।
- इसी आईडी कार्ड के नीचे Download का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 7 जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे, आपका अपार आईडी कार्ड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
Apaar ID Kaise Banaye Useful Links
Apaar ID Kaise Banaye – FAQs
APAAR ID कैसे बनाये?
स्टूडेंट्स को अपार आईडी कार्ड आधार कार्ड के जरिए स्कूल की तरफ से बनाकर दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों के माता-पिता को स्कूल जाकर सहमति वाला फॉर्मेट फॉर्म भर कर जमा कराना होगा। और स्टूडेंट्स को DigiLocker पर आधार कार्ड के माध्यम से अपना अकाउंट बनवाना होगा।
अपार आईडी क्यों जरूरी है?
Apaar ID सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है क्योंकि इसमें बिना इस आईडी के स्टूडेंट्स स्कूली गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे, ना ही परीक्षा दे पाएंगे। अपार आईडी में छात्रों के शैक्षणिक ब्यौरे के साथ ही अन्य सभी शिक्षा संबंधित डिटेल्स सेव रहेगी। इस कार्ड से स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा।