कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन विंडो एक बार फिर से ओपन की है। रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने 12वीं के एग्जाम के लिए बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 17 नवंबर तय की है और लेट फीस के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरने की तारीख 19 नवंबर तय की गई है।
बिहार बोर्ड ने X पर दी जानकारी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये विंडो 2023-2025 में ऑनलाइन लिस्टिंग/ एप्लिकेशन के लिए अप्लाई करने से छूटे स्टूडेंट्स/ लिस्टिंग से छूटे स्टूडेंट्स के लिए है। 13 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक भरे जाएंगे।
अगर स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दौरान मदद की जरूरत हो या टेक्निकल परेशानी हो तो वे ऑफिशियल बीएसईबी हेल्पलाइन 0612-2230039 या 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
पहले 19 अक्टूबर को हुई थी विंडो क्लोज
पहले BSEB मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 21 अक्टूबर, 2025 तक भरे गए थे। इसके लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर, 2024 तय की गई थी। तब स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि वे ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस सितंबर में शुरू हुआ था। इसके बाद पहले भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सभी डिटेल्स और फोटो ठीक ढंग से भरे हों, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर बोर्ड एग्जाम फॉर्म को स्वीकार नहीं करेगा।
जल्द जारी होगी एग्जाम डेट शीट
बिहार बोर्ड जल्द ही डेटशीट जारी करेगा। ये टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। पिछले साल BSEB ने 7 दिसंबर, 2024 को क्लास 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की गई थी। इसके तहत, मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक करवाई गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी, 2024 से हुई थी।
बिहार बोर्ड अन्य राज्यों की तुलना में पहले एग्जाम डेट्स जारी करता है। बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं और रिजल्ट भी अन्य राज्यों के बोर्ड से पहले जारी करता है।
ये खबरें भी पढ़ें..
कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन-जॉब्स का दावा नहीं कर सकते:केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की; अब टॉपर्स की फोटो बिना परमिशन के नहीं छाप पाएंगे
कोचिंग सेंटर्स अब 100% सिलेक्शन और 100% नौकरी देने का दावा नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी। ऐसा भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..