CET 12th Level Normalization 2024: सीईटी नॉर्मलाइजेशन से तीन पारियों को 6 से 12 अंकों का फायदा, जानें पूरी खबर

CET 12th Level Normalization 2024: राज्य की सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर से 23 और 24 अक्टूबर तक किया गया था। यह परीक्षा लगातार तीन दिन तक हर दिन दो दो पारियों में करवाई गई थी। सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फॉर्म लगाया था, वहीं इनमें से लगभग 16 लाख युवा परीक्षा में शामिल हुए हैं।

परीक्षा आयोजन के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ऐसे है जो सीईटी में 40% से ज्यादा अंक प्राप्त कर रहे है। वहीं बहुत से ऐसे भी अभ्यर्थी है जिनकी पारी हार्ड होने की वजह से बराबर 40% अंक भी प्राप्त नहीं हो पा रहे है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का बड़ा फायदा होगा। क्योंकि एक से अधिक पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बोर्ड द्वारा मानकीकरण प्रक्रिया लागू की जाती है

CET 12th Level Normalization 2024

जिससे की आसान पारी और हार्ड पारी के अंकों का मूल्यांकन कर उन्हें बराबर किया जा सके। पिछली बार आयोजित हुई सीईटी 2022 में भी कुछ पारियों के पेपर हार्ड होने के चलते नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया गया था। आज हम इस लेख में बात करेंगे कि सीईटी 12वीं स्तर की कौन कौनसी पारी का पेपर हार्ड था और कौनसी पारियों को नॉर्मलाइजेशन से फायदा होगा?

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

CET 12th Level Normalization 2024 Highlight

Exam Organization Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of Exam Common Eligibility Test (CET)
Exam Mode Offline
Exam Date 22, 23 & 24 Oct 2024
State Rajasthan
Category Govt Exam Normalization

CET 12th Level Normalization 2024 – सीईटी में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं?

राजस्थान राज्य की एक से अधिक पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में आवश्यकता अनुसार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया जाता है, सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा 2022 में सामान्यीकरण प्रक्रिया को लागू किया गया था। वहीं इस बार भी सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की कुछ आसान और कुछ हार्ड पारियों का मूल्यांकन कर यह प्रक्रिया लागू की जा सकती है।

Read Also – राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में छात्रों को मिलेंगे 5 वर्ष तक प्रतिमाह ₹2000

राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर सामान्यीकरण लागू होने से 22 से 24 तक की 6 पारियों में लगभग तीन पारियों के अभ्यर्थियों को इसका लाभ हो सकता है। हार्ड पारी के अभ्यर्थियों को अधिकतम 6 से 8 अंकों तक का फायदा होगा। वहीं आसान पारी के अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन होने पर अधिकतम 4 से 5 अंकों तक का नुकसान हो सकता है।

CET 12th Level Normalization 2024 – सीईटी में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 6 पारियों में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू की जाएगी, क्योंकि सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा की तीन पारियों के पेपर सबसे हार्ड थे।

तीनों पारियों के पेपर में 22, 23 और 24 दिसंबर की एक एक पारी के पेपर शामिल है। तीनों दिन की सबसे कठिन पारी के अभ्यर्थियों को 6 से 8 अंकों का फायदा मिलेगा। वहीं आसान पारी के अभ्यर्थियों के अंक अधिक होने पर कुछ अंक कम करके आसान और हार्ड पारी को बराबर किया जाएगा।

CET 12th Level Normalization 2024 – सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा की कौनसी पारी का पेपर हार्ड था?

राजस्थान सामान्य पात्रता 12वीं स्तर परीक्षा की 6 पारियों में से 3 पारियों के पेपर सबसे हार्ड माने गए है, जिसमे 22 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी, 23 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी और 24 अक्टूबर 2024 की प्रथम पारी शामिल है।

वहीं 22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर की प्रथम पारी और 24 अक्टूबर की द्वितीय पारी को अन्य पारियों की तुलना में आसान माना गया है। नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया में हार्ड पारी के अभ्यर्थियों को कुछ अंक बढ़ने से फायदा होगा।

CET 12th Level Normalization 2024 – नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया क्या है और कैसे होगी

सामान्यीकरण एक सांख्यिकीय प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न पारियों के प्रश्नपत्रों की तुलना करके उन्हें समान एवं निष्पक्ष बनाने का प्रयास करना है। जब अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं तो उन्हें अलग-अलग पालियों में अलग-अलग प्रश्नपत्र दिए जाते हैं, जिनका कठिनाई स्तर समान नहीं होता। ऐसी स्थिति में सामान्यीकरण का एकमात्र उद्देश्य सभी पारियों का परीक्षा में प्रदर्शन की सही तुलना करके उनके अंक लगभग बराबर करना है।

CET 12th Level Normalization 2024 News – FAQ,s

राजस्थान CET 12वीं स्तर परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan CET 12th Level Normalization प्रक्रिया लागू की जाएगी।

राजस्थान सीईटी नॉर्मलाइजेशन का लाभ कौन कौनसी पारियों को होगा?

राजस्थान CET 12th Level Normalization प्रक्रिया लागू होने पर 22 और 23 तारीख की सेकंड शिफ्ट और 24 तारीख की फर्स्ट शिफ्ट के परीक्षार्थियों को अधिकतम 6 से 8 अंकों का फायदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now