राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम के लिए फ्री रोडवेज बस सेवा का आदेश जारी

राज्य में सीईटी 12वीं लेवल के एग्जाम के लिए फ्री बस सेवा की अनाउंसमेंट हो चुकी है इसके तहत सभी परीक्षार्थी एग्जाम से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद फ्री में बस की यात्रा …

राज्य में सीईटी 12वीं लेवल के एग्जाम के लिए फ्री बस सेवा की अनाउंसमेंट हो चुकी है इसके तहत सभी परीक्षार्थी एग्जाम से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद फ्री में बस की यात्रा कर पाएंगे।

CET Exam Free Travel Students

राजस्थान सरकार ने आगामी सीईटी समान पात्रता परीक्षा 12वीं स्तर की परीक्षा के लिए छात्रों के लिए एक खास सुविधा की घोषणा की है 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा यह सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले, यानी 20 और 21 अक्टूबर और परीक्षा समाप्त होने के बाद दो दिन तक यानी 25 और 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी इस महत्वपूर्ण कदम से लाखों छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी और वे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है राज्य की सीमा के अंदर कहीं से भी आने वाले अभ्यर्थी अब बिना किसी परेशानी के रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को बस में चढ़ते समय अपना परीक्षा प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 3 लाख 11 हजार 333 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है राज्यभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है जिनमें से 150 केंद्र केवल जयपुर में स्थापित किए गए हैं परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से दो घंटे पहले पहुंचें क्योंकि परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा।

CET Exam Free Travel Students Free

राजस्थान सरकार का यह फैसला छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होगा खासकर उन लोगों के लिए जो दूरदराज के इलाकों से आते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं निशुल्क बस यात्रा की इस सुविधा से न केवल यात्रा का खर्च बचेगा बल्कि छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनसे अपील की है कि वे परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now