राजस्थान सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआती दिनों जारी होने की संभावना है। इसके बाद ही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। प्रस्तावित 5500 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगर इसी बीच पुलिस मुख्यालय की ओर से गृह विभाग को भेज गए पदों की संख्या बढ़ाने की अगर कवायद शुरू होती है तो यह भर्ती प्रक्रिया 9 हजार पदों पर होगी।
बढ़ सकते हैं कांस्टेबल के पद, गृह विभाग में कवायद शुरू
गृह विभाग में इन पदों की संख्या बढ़ाने पर मंथन चल रहा है। अगर यह स्वीकृति विभाग को सीईटी परिणाम घोषित होने से पहले ई तो। इससे युवाओं लिए पुलिस भर्तियों में अवसर और बढ़ेंगे। गौरतलब है कि सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसमें 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता मिलेगी। एससी एवं एसटी कैटेगरी को 5% की छूट है।
बजट घोषणा से करीब 3500 पद ज्यादा
गृह विभाग ने 4 महीने पहले एक-एक थाने, पुलिस चौकी, साइबर थाने, एसपी, सीओ दफ्तर, पुलिस पेट्रोलिंग टीम और नई पुलिस बटालियनों के प्रस्ताव भेजे थे। इसमें बताया कि कॉन्स्टेबल से लेकर एएसपी तक के लिए नौ हजार पदों की आवश्यकता होगी। इसमें आईपीएस के पद भी शामिल हैं। गृह विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की जल्द ही मुहर भी लग सकती है, क्योंकि दोनों ही महकमे मुख्यमंत्री के पास ही हैं।