छक्कों की बरसात करने वाले खूंखार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, टीम को लगा बड़ा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है | लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है | एक ऐसे खूंखार खिलाड़ी जो चौके और छक्कों से गेंदबाजो के होश उड़ा देते थे उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है | उनके इस फैसले ने पूरी टीम को हिला कर रख दिया है | इस विस्फोटक बल्लेबाज के फैंस को भी इनके इस फैसले से जोर का झटका लगा है |

खूंखार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के खूंखार एवं विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है | उनके इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई है | स्टोइनिस बेहतरीन ऑलराउंडर हैं | मार्कस स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया था, इसके बावजूद उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हिला कर रख दिया है |

ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई मुश्किले

टीम के कप्तान पैट कमिंस का खेलना पहले ही मुश्किल नजर आ रहा है और इसी बीच स्क्वॉड में शामिल किए गए दिग्गज खिलाड़ी स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है | अब ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है | बता दे की स्टोइनिस ने केवल वनडे से संन्यास लिया है वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में खेलते रहेंगे |

छक्कों में करता है डील

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं | अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा | यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है |’

See also  CG WCD Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 28 नवंबर तक

स्टोइनिस का वनडे में शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी 35 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद कहा की अब वे टी20 क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे | बता दे की मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैचों में 26.7 की औसत से 1495 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं | उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा | वनडे में मार्कस स्टोइनिस के नाम 48 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now