हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय अस्थाई कर्मीयों को भी दी जाए पेंशन

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ा निर्णय देते हुए अस्थाई कर्मियों यानी कर्मियों को पेंशन देने का निर्णय लिया है यानी कि उनके पेंशन के अधिकार से उनको वंचित नहीं किया जा सकता दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पांच पूर्व कर्मचारियों के पेंशन अधिकार को बरकरार रखा है कोर्ट ने आदेश में कहा है कि अस्थाई समिति में उनकी दशकों की सेवा को पेंशन लाभ से वंचित करने का औचित्य के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Contract Workers Pension

उच्च न्यायालय के द्वारा अस्थाई कर्मियों को दी जाने वाले पेंसिल को लेकर यह निर्णय दिया गया है याचिका कर्ता बर्मा देवी धनु नारायणी देवी सिलमान और शेर बहादुर राम वर्ष 1980 से एएसआई रात बिहारी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे क्योंकि वह संविदा के तौर पर निकाय से जुड़े थे ऐसे में उन्हें पेंशन का अधिकार नहीं माना गया जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए पेंशन दिए जाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पांच पूर्व कर्मचारियों के पेंशन अधिकार को बरकरार रखा। कोर्ट ने आदेश में कहा कि अस्थायी स्थिति में उनकी दशकों की सेवा को पेंशन लाभ से वंचित करने के औचित्य के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता 20 वर्ष से अधिक समय से विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ( बेलदार- दिहाड़ी मजदूर) के तौर पर कार्यरत थे। अदालत ने कर्मचारियों को अस्थायी रोजगार की स्थायी स्थिति में रखने की लंबे समय से चली आ रही प्रथा की भी आलोचना की।

ये है मामला याचिकाकर्ता बिरमा देवी, धन्नो, नारायणी देवी, सिलमान और शेर, बहादुर राम वर्ष 1980 से एएसआई के साथ दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। चूंकि वह संविदा के तौर पर निकाय से जुड़े थे ऐसे में उन्हें पेंशन का हकदार नहीं माना गया। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए पेंशन दिए जाने का निर्देश दिया है।

See also  Do not trust media reports, there has been no change in the syllabus, nor will the syllabus be reduced by 15% | CBSE ने किया खंडन: मीडिया रिपोर्ट्स पर न करें भरोसा, सिलेबस में नहीं हुआ है कोई बदलाव, न ही सिलेबस 15% घटेगा

Contract Workers Pension Update

न्यायमूर्ति सी हरि शंकर तथा न्यायमूर्ति अजय दिगपॉल की खंडपीठ ने फरवरी के पहले सप्ताह आदेश में दिए अपने याचिकाकर्ताओं को पेंशन से वंचित करने वाले आदेश को रद्द कर दिया। जिनमें से सभी ने 2010 से 2014 के बीच सेवानिवृत्त होने से पहले दो दशकों से अधिक समय तक सेवा की थी। न्यायालय ने माना कि वे नियमित कर्मचारियों के समान पेंशन लाभ के हकदार हैं। अधिकारियों को आठ सप्ताह में उनका बकाया जारी करने का निर्देश दिया। किसी भी देरी की स्थिति में, न्यायालय ने उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से भुगतान किए जाने तक 12% प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगाया। अदालत ने कहा कि अस्थायी अनुबंध मूल रूप से अल्पकालिक या मौसमी जरूरतों के लिए थे, लेकिन अब उनका दुरुपयोग कर्मचारियों को उनके उचित लाभों से वंचित करने के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now