Diwali Wishes Quotes: दिवाली की शुभकामनाएं के लिए संदेश, अपने परिवार वालों को इन शानदार संदेश को भेजे

Diwali Wishes Quotes: दिवाली पर अपने परिवार और अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को इन शानदार संदेश को भेजे इन संदेशों को भेजने से बड़ी प्रसन्नता मिलती है जिससे इन संदेशों से इस त्यौहार का लाभ उठाया जा सकता है

दीपावली पर अपने परिवार वालों को इन शानदार संदेश को भेजे दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन शानदार संदेश का लाभ उठा में इसमें आपको प्यारी-प्यारी संदेश दिखेंगे आप एक ही क्लिक पर कॉपी करके अपने दोस्तों और अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं

इस बार दीपावली 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को बनाई जा रही है लेकिन अयोध्या में दीपावली 31 अक्टूबर को बनाई जाएगी नियमों के हिसाब से तो दिवाली 31 अक्टूबर को बनानी चाहिए लेकिन कहीं-कहीं स्थान पर 1 नवंबर को भी दिवाली बनाई जाएगी

Diwali Wishes Quotes

Diwali Muhurta

31 अक्टूबर को बड़ी Diwali मनाई जाएगी इसके बाद में 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी और उसके अगले दिन 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 से शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे तक दीपावली रहेगी यानी की अमावस्या दोनों दिन रहेगी

आपको बता दिवाली इसलिए बनाई जाती है कि श्री राम भगवान ने रावण का वध करके अयोध्या वापस लौटने की खुशी में मनाई जाती है जिसको हम बड़े धूमधाम से यह हमारा हिंदू का सबसे बड़ा त्यौहार है इसको हम अनेक प्रकार से बना जाते हैं इसमें हम सबसे पहले गणेश जी की और लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं

Diwali Wishes Quotes

आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

See also  Rajasthan GNM Admission Form: राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन कोर्स 12वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर से शुरू

रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

दीपावली आज से शुरू हो रही है।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
*.. हैप्पी दीपावली*.. 

जीवन का अंधेरा दूर होहर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,
छा जाए रौनक आपके घरयह शुभ दिवाली ऐसी हो।
मेरे प्यारे दोस्त को दिवाली की दिल से बधाई
!

प्रकाश व खुशियों के महापर्व
दीपावाली में आपके जीवन में
सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

हर दम खुशियां हों आपके साथ
न कभी आपका दामन हो खाली
मेरी तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली 2024

Diwali की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं…

ये दिवाली आपके घर में लाए खुशहाली
आप और आपके परिवार को हैप्‍पी दिवाली

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए सारा जीवन
हैप्पी दिवाली 2024

यह भी पढ़े:- राजस्थान CET 12th लेवल की ऑफिशियल आंसर की और पेपर जारी

रोशनी का यह पर्व है, दीये तुम जलाना
पुरानी बातें भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को खुशियों से मनाना…

गणपति और मां लक्ष्मी
आपके दुखों का नाश करें
और रोशनी के दीप
आपके घर में खुशहाली लाएं
दिवाली की ढेर सारी बधाई

Diwali Wishes Quotes

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार
यही कामना है आपके लिए उपहार
दीपावली की बधाई…

See also  CTET December admit Card 2024 @ctet.nic.in: सीटीईटी एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड

दीप जलेंगेबटेंगी मिठाइयांहर घर खुशियां आएंगी,
बच्चों की खुशियां इस दिवाली में दो गुना बढ़ जाएंगी और सजेगी महफिल,
सब एक दूसरे के घर दिवाली मनाने जाएंगेसब खुशियां लेकर आएंगे,
सब खुशियां लेकर जाएंगे। दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़े:- राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 83000 पदों पर भर्ती निकली

रंगोली और दीयों से सज गए हैं सबके घरआखिर क्यों यह रौनक न हो?
मेरे प्रभु राम अपने घर को लौट कर आए हैं।
दीपावली के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत शुभकामनाएं और भगवान राम आपके परिवार पर कृपा बनाएं रखें।
हैप्पी दीपावली 
2024!

कहाँ है अँधेराजिधरजिधर नजर डालो उधरउधर है रोशनी।
भगवान राम आपको हमेशा सत्य की राह पर चलने की हिम्मत दें।
मेरे परिवार की ओर से आप और आपके समस्त परिवार को शुभ दिवाली
!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now