सरकारी स्कूलों में पढ़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं की फोटो और उनके द्वारा श्रेष्ठ कार्य का विवरण स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया जाएगा, ताकि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व में संबंधित स्कूल से पढ़कर प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरणा मिल सके। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश के मुताबिक पूर्व में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी जिन्होंने समाज सेवा राजकीय सेवा अथवा अन्य किसी क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किया हो जिससे संबंधित स्कूलों और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ हो ऐसे विद्यार्थियों के फोटो व रिकॉर्ड संधारित कर स्कूल में चस्पा किए जाएंगे। ताकि सरकारी स्कूल में आने वाले अभिभावकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव हो और नामांकन में भी वृद्धि की जा सके।
उधर, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि विभाग का निर्णय उत्तम है लेकिन स्कूलों में यह रिकॉर्ड नहीं है कि वहां से पढ़ा हुआ विद्यार्थी अब क्या बन गया है।