Govt News: बजट में यूनिफॉर्म व बैग खरीदने के लिए 1000 रु. देने की घोषणा की थी, अब प्रति स्टूडेंट 800 रुपए ही मिलेंगे

जिले के 1.34 लाख स्टूडेंट्स के खाते में आएंगे 800-800 रु., इनमें 9वीं से 12वीं की 37 हजार छात्राएं भी शामिल। शिक्षा सत्र के छह महीने बीत जाने के बाद राज्य सरकार ने पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म एवं बैग के लिए 800-800 रुपए प्रत्येक के लिए बजट जारी कर दिया है। इससे जिले के 1.34 लाख स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे, इसमें 9वीं से 12वीं की 37716 छात्राएं भी शामिल हैं।

बता दें प्रदेश की भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के स्टूडेंट्स को स्कूल बैग और यूनिफॉर्म खरीद के लिए प्रत्येक स्टूडेंट को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा बजट में की थी। अब वित्त विभाग ने इसी घोषणा के तहत हर स्टूडेंट को 800-800 रुपए देने के आदेश दिए हैं। सेशन समाप्त होने से कुछ समय पहले यूनिफॉर्म के लिए रुपए दिए जा रहे हैं, उसमें भी 200 रुपए की कटौती कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार रात इस संबंध में आदेश जारी किए।

8वीं तक के सभी विद्यार्थी, 9 से 12 की छात्राएं होंगी लाभान्वित

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश में कहा है कि 2024-25 के बजट भाषण में कहा गया था कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी स्कूल में हीन भावना से ग्रस्त न हो, तथा उन्हें भी शिक्षा के लिए आवश्यक स्कूल, बैग, किताब तथा यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके। इसके लिए राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को अगले वर्ष प्रतिविद्यार्थी एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

See also  Rajasthan Driver Recruitment 2025 Online Form Date, Salary

इस संबंध वित्त विभाग ने बालक-बालिकाओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) एवं स्कूल बैग के लिए सहायता राशि के रूप में 800 रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें किताबों का खर्च शामिल नहीं है। निदेशालय ने फिलहाल राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में क्लास एक से 8वीं तक पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म और बैग के लिए 800 रुपए देने के आदेश दिए हैं। ये राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के तहत स्टूडेंट के खाते में जमा होंगे।

प्रदेश में 57 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

इस योजना से प्रदेश के 70 लाख स्टूडेंट्स को लाभ मिलने वाला है। फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा से जारी आदेश के बाद अब इन स्कूलों में पढ़ने वाले 57 लाख स्टूडेंट्स के बैंक खातों में ये राशि ट्रांसफर हो सकेगी। इसमें जिले के 1.34 लाख विद्यार्थी भी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक इसके लिए अलग से आदेश जारी करेंगे, तब 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को आठ सौ रुपए ट्रांसफर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now