- Hindi News
- Career
- JEE Advanced Students Get Annual Scholarship Of Up To Rs 1 Lakh, Discount On Merit And Economic Basis
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद (IIT D) मेरिट और कमजोर आर्थिक स्थिति वालों के लिए स्कॉलरशिप देता है। ये स्कॉलरशिप अलग-अलग क्लास और कोर्सेज से जुड़े स्टूडेंट्स को मेरिट और इकोनॉमिक कंडीशन के आधार पर दी जाती है। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप एडमिशन के दौरान जून-जुलाई में दिए जाते हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप जून-दिसंबर के बीच हर साल दी जाती हैं, जो JEE एडवांस के स्टूडेंट्स के लिए भी होती हैं।
IIT धनबाद स्कॉलरशिप
- मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप
- बुधवंती मृग मेमोरियल स्कॉलरशिप
- एटलस कोप्को स्कॉलरशिप
- इंद्रजीत और सत्यवती बधवार स्कॉलरशिप
- एसएल सहगल मेमोरियल स्कॉलरशिप
- एसपी बैनर्जी स्कॉलरशिप
- इस्माना स्कॉलरशिप
1. ट्यूशन फीस/मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (MCM)/ फ्री शिप :
ये एक जनरल स्कॉलरशिप है। इसमें सभी तरह की डिग्री से जुड़े स्टूडेंट्स शामिल किए जाते हैं।
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : बीटेक, ड्यूल डिग्री, इंटीग्रेटेड एमटेक, एमएससी, एमए और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए है।
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 25% स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस+10000 रुपए मिलेंगे और अगले 10% स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस वापस मिलेगी।
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : ऐसे स्टूडेंट्स जिनके परिवार की एनुअल इनकम 6 लाख से कम हो
- या एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी के स्टूडेंट्स, जिन्हें ट्यूशन फीस में छूट दी गई है।
2. बुधवंती मृग मेमोरियल स्कॉलरशिप:
दो फीमेल स्टूडेंट्स को मेरिट के बेसिस पर दी जाती है।
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : बीटेक, ड्यूल डिग्री, इंटीग्रेटेड एमटेक, एमएससी, एमए और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए है।
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 6 हजार प्रति माह
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : 10 लाख एनुअल
- कब दी जाती है : हर साल दिसंबर में
3.एटलस कोप्को स्कॉलरशिप:
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : फाइनल ईयर में पढ़ रहे माइनिंग इंजीनियरिंग के किसी एक स्टूडेंट् को
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 3 हजार प्रति माह
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : 3 लाख एनुअल
4.इंद्रजीत और सत्यवती बधवार स्कॉलरशिप:
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : मेरिट बेस पर लास्ट ईयर की फीमेल स्टूडेंट्स के लिए
स्कॉलरशिप अमाउंट : एक हजार प्रति माह
इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : इनकम टैक्स के स्लैब में न आती हो।
IIT धनबाद अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप देता है।
5. ISS स्कॉलरशिप:
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : किसको मिलेगी: बीटेक/एमएससी टेक/एमबीए के लास्ट ईयर के 10 मेरिट स्टूडेंट्स को
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 1500 रुपए प्रति माह
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : नियमानुसार
6.एसएल सहगल मेमोरियल स्कॉलरशिप:
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : चौथे साल के बीटेक, एमई, एमएम, एमएलई स्टूडेंट्स के लिए
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 500 रुपए प्रति माह
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : नियमानुसार मेरिट बेसिस पर
7.एसपी बैनर्जी स्कॉलरशिप :
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : 3 फीमेल स्टूडेंट्स को दूसरे, तीसरे और चौथे साल में पढ़ रहे एक-एक स्टूडेंट् को
- स्कॉलरशिप अमाउंट : 90 हजार प्रति वर्ष
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : नियमानुसार, मेरिट बेसिस पर
7. इस्माना स्कॉलरशिप :
IIT JEE एडवांस के जरिए एडमिशन लेने वाले UG स्टूडेंट्स को
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :ये स्कॉलरशिप अलग-अलग स्ट्रीम वालों को अलग-अलग सेमेस्टर ईयर में दी जाती है।
- इकोनॉमिकल क्राइटेरिया : 80 हजार- 1 लाख प्रतिवर्ष तक
IIT धनबाद इसके साथ ही ऐसी और भी कई सारी स्कॉलरशिप अपने स्टूडेंट्स को देता है। इस लिंक पर स्कॉलरशिप देखें।
ये खबरें भी पढ़ें..
दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में भारत के 5 आईआईटी:QS रैंकिंग 2025 में IIT दिल्ली की रैंक सुधरी, सबसे ज्यादा भारत के संस्थान
बुधवार 6 नवंबर 2024 को QS एशिया रैंकिंग 2025 जारी की गई। QS रैंकिंग में भारत के 5 आईआईटी संस्थानों को टॉप 100 में शामिल किया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी भी टॉप 100 की लिस्ट में है। रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली की रैंक में सुधार हुआ है। इस रैंकिग में IIT दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए भारत की टॉप रैंक यूनिवर्सिटी बन गया है। एजुकेशन एनालिसिस कंपनी ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ की क्यूरेट की गई इस साल की रैंकिंग का ये 16वां वर्जन है। पूरी खबर पढ़ें..