ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024: आईटीबीपी में 10वीं से 12वीं पास हेतू एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, आवेदन 26 नवंबर तक

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) की ओर से एक के बाद एक बंपर भर्तियां निकाली जा रही है। वहीं हाल ही में आइटीबीपी द्वारा एक और नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह भर्ती इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कांस्टेबल (HC) और कांस्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है।

आईटीबीपी द्वारा Assistant Sub Inspector Vacancy प्रयोगशाला तकनीशियन, रेडियोग्राफर, ओटी तकनीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट विभिन्न स्तरीय पदों पर निकाली गई है। जबकि हेड कांस्टेबल भर्ती केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक और सीएसआर एएसटीटी के अलग अलग पदों के लिए निकाली गई है। ITBP कांस्टेबल भर्ती चपरासी, टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट, ड्रेसर और लिनन कीपर पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।

आईटीबीपी एएसआई भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 3 अक्टूबर को जारी की गई है l, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू की जा रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Highlight

Recruitment Authority Indo Tibetan Border Police(ITBP)
Name Of Post ASI/HC/Constable
No Of Post 20
Last Date 26 Nov 2024
Apply Mode Online
Job Location All India
ITBP ASI Salary Rs.29,200- 92,300/-
Category Sarkari Naukri

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Notification

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा विभिन्न विभागों में उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन भर्तियों के लिए न्यूनतम 10वीं और 12वीं से स्नातक पास उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। इन भर्तियों के लिए आवेदन पत्र 28 अक्टूबर से आमंत्रित किए गए हैं। किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार ITBP Assistant Sub Inspector Recruitment सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ITBP में निकली ASI, Head Constable और Constable भर्तियों में सलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ ही पद अनुसार फिजिकल टेस्ट भी पास करने होंगे। वहीं अंतिम रूप से सलेक्टेड युवाओं को पद अनुसार न्यूनतम 21700 रूपये से अधिकतम 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। आईटीबीपी असिस्टेंट एसआई भर्ती 2024 में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी सहित अप्लाई का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

Read Also – 12वीं के बाद शिक्षक बनना है तो करना होगा आईटीईपी टीचर कोर्स, बीएड का झंझट खत्म

ITBP Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 Post Details

भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा आईटीबीपी एएसआई भर्ती सहित कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 20 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन भर्तियों में महिला और पुरुष सभी के लिए पद निर्धारित किए गए है। भर्ती अनुसार पद संख्या विवरण आप नीचे तालिका में देख सकते है।

Name Of Post No Of Post
ITBP Assistant Sub-Inspector Laboratory Technician 07
Assistant Sub-Inspector (Radiographer) 3
Assistant Sub-Inspector (OT Technician) 01
Assistant Sub-Inspector (Physiotherapist) 01
Head Constable (Central Sterilization Room Assistant) (CSR Astt.) 01
Constable(Peon) 01
Constable(Telephone Operator cum receptionist) 02
Constable (Dresser) 03
Constable (linen Keeper) 01
Grand Total 20 Posts

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Last Date

आईटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 3 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 28 अक्टूबर 2024 से शुरू किए गए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ITBP ASI Vacancy के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है।

Events Dates
ITBP ASI/HC/Constable Form Start 28 Oct 2024
ITBP ASI/HC/Constable Last Date 26 Nov 2024
ITBP ASI/HC/Constable Exam Date Coming Soon

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Application Fees

आईटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।

Category Application Fees
GEN/OBC/EWS (Male) Rs.100/-
SC/ST/PwBD/All Female Rs.0/-

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Qualification

आईटीबीपी सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2024 में फॉर्म लगाने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए, साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा आवेदकों के पास होना चाहिए। इसके अलावा पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।

Name Of Post Qualification
ITBP ASI Laboratory Technician पीसीबी ग्रुप विषयों के साथ 12वीं + मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा + 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP ASI Radiographer पीसीबी विषयों के साथ 12वीं + रेडियो डायग्नोसिस में डिप्लोमा।
ITBP ASI OT Technician 12वीं + ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन में डिप्लोमा
ITBP ASI Physiotherapist 12वीं + फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
ITBP Constable Dresser 10वीं पास+ अस्पताल/क्लिनिक में ड्रेसर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP Constable Linen Keeper 10वीं उत्तीर्ण + अस्पताल या अन्य संगठन में लिनन की हैंडलिंग में 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP HSRA Head Constable 12वीं+ केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक में प्रमाण पत्र।
ITBP Constable Peon कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
ITBP Constable TOCP 10वीं पास+ कार्यालय/अस्पताल में टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Age Limit

ITBP ASI Sarkari Naukri 2024 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है

Read Also – क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, जानें पूरी खबर

ITBP Assistant Sub Inspector Salary

आईटीबीपी सहायक सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर 29200 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं विभिन्न स्तरीय हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए सलेक्टेड अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 25500 रूपये से 81100 रूपये तक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कांस्टेबल भर्ती में नियुक्त अभ्यर्थियों को पे लेवल 3 के आधार पर 21700 रूपये से 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of Post Monthly Salary
ITBP ASI Salary Rs.29,200- 92,300/- (Pay Level 5)
ITBP Head Constable Salary Rs.25,500- 81,100/- (Pay Level 4)
ITBP Constable Salary Rs.21,700- 69,100/- (Pay Level 3)

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Selection Process

ITBP Assistant SI Vacancy 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Document

ITBP ASI Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नानुसार है।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र (जिस पद हेतु लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply for ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

ITBP Assistant SI Bharti 2024 के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले भारत तिब्बत सीमा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म का पेज खुल जाएगा, इस फॉर्म में आवश्यक विवरणों के साथ ही ओटीपी सत्यापित करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 4 अब लॉगिन पेज पर आकर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब सरकारी भर्तियों की लिस्ट में ITBP ASI, Head Constable & Constable 2024 में से जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करके Apply Online पर क्लिक करें।
  • Step: 6 आईटीबीपी असिस्टेंट एसआई भर्ती के फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरें।
  • Step: 7 इसके बाद पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 इसी तरह से पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Apply Online

ITBP Assistant Sub Inspector Vacancy 2024 – FAQ,s

आइटीबीपी एएसआई भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

ITBP Assistant Sub Inspector Sarkari Job के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर से आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2024 तक कभी भी फॉर्म सबमिट कर सकते है।

आइटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं पास और संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा धारी कोई भी उम्मीदवार ITBP Assistant Sub Inspector Vacancy के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

See also  Anganwadi Bharti 2025 : आ गई बिना परीक्षा की सीधी भर्ती, आंगनवाड़ी भर्ती के आवेदन फॉर्म भरना हुए शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now