ITI क्या है ?/ITI Kya Hai या ITI Kya Hota Hai आज हम जानेंगे यदि आप भी 10th पास कर चुके है और आगे कम खर्चों मे कोई ऐसा कोर्स करने की तलाश मे है
जो कम खर्च मे आपको नौकरी दिलवा सके तो ITI आपके लिए बेस्ट कोर्स है यदि आप नहीं जानते है की ITI Kya Hota Hai तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं
क्यों की आज इस पोस्ट मे आपको ITI Course ki Puri Jankari Hindi me पढ़ने को मिलेगा जिसे पढ़ कर आप ITI Course Kya Hai यह जान सकेंगे.
भारत मे मैट्रिक और इंटर के बेसिस पर ऐसे कई पोस्ट के लिए आवेदन मांगे जाते है जहां आपके पास किसी टेक्निकल डिग्री का होना अनिवार्य होता है जैसे लोको पायलट ,किसी भी उधयोग मे मशीनों को ऑपरेट करना इत्यादि।
ऐसे में यदि आपके पास आईटीआई डिग्री है तो आप यह सभी पोस्ट के लिए आवेदन कर कसते है जो आपका करियर बनाने में आपकी मदद करता है वह भी बहुत ही कम खर्चों मे क्यू की यदि आप BSC, BCA ,B.Tech जैसे कोर्स करते है तो इसमें खर्च काफी होता है।
वही ITI कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको दूसरे के पास नौकरी करने की जरूरत नहीं होती यानी आप अपने खुद के हुनर से पैसे कमा सकते है तो जानते है विस्तार से आईटीआई डिप्लोमा क्या होता है, ITI ka Matalab Kya Hota hai या ITI Kya Hai.
ITI क्या है ?(What is ITI in Hindi)
ITI ka Full Form Industrial Training Institute होता है जिसे हम हिन्दी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है वही इस कोर्स को कोई भी 8th,10th,या 12th के बाद जॉइन कर सकता है।
ITI एक औद्योगिक प्रशिक्षण कोर्स है जिसमे बहुतों ट्रेड सामील है जिसे हम अपने मन मुताबिक चुन सकते है
यह कोर्स छः माह से दो वर्ष तक के होते है जो पूरी तरह निर्भर आपके इंस्टिट्यूट और आपके चुने गए ट्रेड पर होता है इस कोर्स मे आपको चुने गई ट्रेड के हिसाब से प्रसिकक्षित कीया जाता है ताकि आप उस कार्य मे एक्सपर्ट बन सके
ITI कोर्स DGET (Directorate General of Employment and Training) के अंतर्गत कार्यरत हैं जिसे करने के बाद आपके अंदर काफी स्किल डेवेलप हो जाता है।
जिसके बाद आप आगे चलकर आपने लिए रोजगार का अवसर बना सकते है वही इस कोर्स को लेकर सरकार भी कई योजना चलती रहती है।
जहां अपको सरकार के तरफ से स्कॉलरशिप प्राप्त होता है जिसके जरिए आप फ्री मे ITI कोर्स पूरा कर सकते है वही इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप उधयोग अथवा इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म मे बड़े ही आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है.
I.T.I. Courses Highlights
Features Details
Course Name ITI
ITI Full Form Industrial Training Institute
Course Level Certificate course
Duration 6 Months To 2 Years
ITI Course Fee Free/5000 To 20000 and above
ITI Admission Process Entrance Exam /Merit
Scholarships Yes, available
Top ITI Colleges Govt Industrial Training Institute-Purulia, Industrial Training Institute Sadhaura , Aryabhatta ITC , Salboni Government ITI ,etc.
Top ITI Specializations Computer Operator/Data Entry and Programming Assistant, Civil (Draughtsman),Mechanic, Electrician, Paint Technology ,Craftsman Food Production
Average Salary post ITI INR 1 lakh to 4 lakh per annum
Job Fields Industrial fields ,engineering ,handcraft ,mechanic etc.
ITI. Courses Highlights
ITI कोर्स के लिए योग्यता
यदि आप ITI कोर्स करना चाहते है और आप जाना चाहते है ITI में Admission लेने की Eligibility Criteria क्या है तो इसके लिए आप कम से कम आठवी पास होने चाहिए वही इसके अलावा आप 10th और 12th के बाद भी ITI कोर्स मे admission ले सकते है।
चाहे आप 12th में किसी भी प्रकार के स्ट्रीम से हो आप यह कोर्स कर सकते है वही मैट्रिक मे आपका मार्क्स कम से कम 40 होना चाहिए वही इसकी उम्र 14वर्ष से 40 वर्ष तक की सीमा है जिसमें आप यह कोर्स को जॉइन कर सकते है.
ITI कितने प्रकार की होती है?
यदि हम बाट करे ITI के प्रकार के तो यह कोर्स दो प्रकार के होते है जिसके नाम है
Engineering Trades
Non-engineering Trades
Engineering Trades
जैसा इसके नाम से ही पता चलता है Engineering Trades ऐसा ट्रेड है जिसमे आपको पूरी तरह से टेक्निकल फील्ड से जुड़े पढ़ाई या प्रसिकक्षण दिया जाता है वही इस कोर्स को करने करने के बाद आपकी जॉब टेक्निकल छेत्र में बड़े ही आसानी के साथ लग जाता है।
वही इस स्ट्रीम मे आपको गणित, विज्ञान इत्यादि विषय मे पढ़ना होता है जो आपको आगे काफी मदद करता है।
Non-engineering Trades
यदि आप विज्ञान तथा टेक्निकल पढ़ाई नहीं पड़ना चाहते तो आप ITI मे Non-engineering Trades का चुनाओ कर सकते है जिसमें आपको ज्यादा टेक्निकल विषय नहीं पड़ना पड़ता है.वही इस ट्रेड मे भी कई विषय शामिल है यह आप अपने रुचि के हिसाब से ट्रेड का चुनाओ कर सकते है।
ITI की Courses List
यह कुछ कोर्स के लिस्ट है जिसमे से आप अपनी रुचि के हिसाब से वह कोर्स चुन उस छेत्र मे अपना करियर बना सकते है यह अलग-अलग क्लास के कोर्स की हिसाब से अलग कोर्स शामिल है।
ITI कोर्स लिस्ट 8th पास के लिए
Book Binder नन टेक्निकल एक वर्ष
Weaving of Fancy Fabric नन टेक्निकल एक वर्ष
Embroidery & Needle Worker नन टेक्निकल एक वर्ष
Cutting & Sewing नन टेक्निकल एक वर्ष
Mechanic Tractor नन टेक्निकल एक वर्ष
Pattern Maker Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Wireman Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Welder (Gas & Electric) Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Plumber Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Carpenter Engineering टेक्निकल एक वर्ष
ITI कोर्स लिस्ट 8th पास
ITI कोर्स लिस्ट 10th पास के लिए
Course Stream Duration
Bleaching & Dyeing Calico Print नन टेक्निकल एक वर्ष
Commercial Art नन टेक्निकल एक वर्ष
Diesel Mechanic Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Draughtsman (Civil) Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Draughtsman (Mechanical) Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Dress Making नन टेक्निकल एक वर्ष
Electrician Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Fitter Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Foundry Man Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Fruit & Vegetable Processing नन टेक्निकल एक वर्ष
Hair & Skin Care नन टेक्निकल एक वर्ष
Hand Compositor नन टेक्निकल एक वर्ष
Information Technology & E.S.M. Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Leather Goods Maker नन टेक्निकल एक वर्ष
Letter Press Machine Mender नन टेक्निकल एक वर्ष
Mech. Instrument Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Manufacture Foot Wear नन टेक्निकल एक वर्ष
Mechanic Electronics टेक्निकल दो वर्ष
Machinist Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Mechanic Radio & T.V. Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Motor Driving-cum-Mechanic टेक्निकल दो वर्ष
Mechanic Motor Vehicle टेक्निकल एक वर्ष
Pump Operator टेक्निकल एक वर्ष
Sheet Metal Worker टेक्निकल दो वर्ष
Secretarial Practice नन टेक्निकल एक वर्ष
Refrigeration Engineering टेक्निकल एक वर्ष
Turner Engineering टेक्निकल दो वर्ष
Surveyor टेक्निकल दो वर्ष
Tool & Die Maker टेक्निकल तीन वर्ष
ITI कोर्स लिस्ट 10th पास के लिए
ITI कोर्स लिस्ट 12th पास के लिए
Course Stream Duration
Stenography नन टेक्निकल 1 year
Surveyor नन टेक्निकल दो वर्ष
Travel and Tour Assistant नन टेक्निकल एक वर्ष
Stenography English नन टेक्निकल एक वर्ष
Multimedia Animation and Special Effects टेक्निकल दो वर्ष
Plastic Processing Operator नन टेक्निकल एक वर्ष
Radiology Technician टेक्निकल दो वर्ष
Old Age Care Assistant नन टेक्निकल एक वर्ष
Physiotherapy Technician टेक्निकल एक वर्ष
Mechanic Lens or Prism Grinding टेक्निकल दो वर्ष
Instrument Mechanic टेक्निकल दो वर्ष
Mason नन टेक्निकल एक वर्ष
Marketing Executive नन टेक्निकल एक वर्ष
Mechanic Agricultural Machinery टेक्निकल एक वर्ष
Library and Information Science नन टेक्निकल एक वर्ष
Interior Decoration and Designing नन टेक्निकल एक वर्ष
Insurance Agent नन टेक्निकल एक वर्ष
Marine Fitter टेक्निकल एक वर्ष
Health and Sanitary Inspector नन टेक्निकल एक वर्ष
Health Safety and Environment नन टेक्निकल एक वर्ष
Human Resource Executive नन टेक्निकल एक वर्ष
Gold Smith नन टेक्निकल दो वर्ष
Desktop Publishing Operator नन टेक्निकल एक वर्ष
Dental Laboratory Equipment Technician टेक्निकल दो वर्ष
Crèche Management नन टेक्निकल एक वर्ष
Craftsman Food Production नन टेक्निकल दो वर्ष
Computer Operator and Programming Assistant टेक्निकल दो वर्ष
Computer Hardware and Networking टेक्निकल दो वर्ष
Basic Cosmetology नन टेक्निकल एक वर्ष
Call Centre Assistant नन टेक्निकल एक वर्ष
Computer Operator & Programming Assistant (COPA) नन टेक्निकल एक वर्ष
Catering and Hospitality Assistant नन टेक्निकल 1 year
Architectural Draughtsmanship टेक्निकल दो वर्ष
Architectural Assistant टेक्निकल 1 year
ITI कोर्स लिस्ट 12th पास के लिए
ITI कितने साल का कोर्स है ?
ITI कोर्स मे बहुतों ट्रेड सामील है इस लिए यह निर्भर करता है की आप आईटीआई किसी ट्रेड से कर रहे वही यह कोर्स 6 माह से लेकर दो वर्ष तक के होते है जिसमें अलग-अलग ट्रेड के अलग समय सीमा निर्धारित है।
>BBA कोर्स क्या है ?
>सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है ?
ITI के टॉप इंस्टिट्यूट/कॉलेज लिस्ट
यह कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जहां admission लेकर आप ITI कोर्स कर सकते है
ITI Top Collage List
Govt Industrial Training Institute, Purulia
Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
Government Industrial Training Institute, Tiruchendur
Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli
Government Industrial Training Institute (Women), Madurai
Industrial Training Institute Sadhaura
Charutar Vidya Mandal SM Patel College Of Home Science
Aryabhatta ITC
Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal
Baba Kharak Singh Baba Darshan Singh ITI
Malwa Industrial Training Centre
Salboni Government ITI
Government Industrial Training Institute, Trichy
Government Industrial Training Institute, Ulundurpet
ITI करने के बाद कितनी Salary मिलती है?
ITI Kya Hai हमने यह जाना पर यदि हम बात करे आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है तो यह पूरी तरह से निर्भर करता है की आपकी जॉब की फील्ड मे लगती है या आप कौन से ट्रेड से यह कोर्स पूरा करते है।
फिर भी यदि एक अनुमान लगाया जाए तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 7000 रुपए से प्रति माह से लेकर 15000 रुपए प्रति माह रहती है।
वही आप इसके द्वारा कही सरकारी जॉब हासिल कर लेते है तो आपकी सैलरी 30000 रुपए तक हो सकती है वही कभी-कभी इससे ज्यादा भी हो सकती है। जैसे-ALP की जॉब.
लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स
समय बदल चुका है आज लड़किया लड़कों से कही भी कम नहीं तो यदि लड़किया भी जॉब करना चाहती है और आप जानना चाहते है की आखिर लड़कियों के लिए भी आईटीआई मे कोर्स शामिल है या फिर Best ITI Course for Girls in Hindi।
तो जी हाँ बिल्कुल लड़किया भी ITI कोर्स कर सकती है और नीचे कुछ ट्रेड है जो लड़कियां चुन सकती है।
Swing & Embroidery
Dress making
Basic Cosmetology
Hair and Skin Care
Fashion Design
Front office assistant
Computer operator
Programming assistant
Stenographer Hindi/English
library
information science
Food production
Health Sanitary inspector
Fashion Technology
computer aided embroidery and designing
Photographer
आईटीआई करने से क्या फायदा होता है
क्या आप जानना चाहते है की आखिर आईटीआई कोर्स करने के क्या-क्या फायदे है तो जानते है।
ITI एक ऐसा कोर्स है जिसे हम 8th तथा 10th के बाद कर सकते है जिसे करने के बाद हम कही भी जॉब पा सकते है.
यह कोर्स अन्य सभी टेक्निकल कोर्स के मुकाबले काफी सस्ता होता है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.
इस कोर्स को आप मात्र 6 महीने मे पूरा कर सकते है पर कुछ चुनिंदा ट्रेड मे
इस कोर्स मे महिलाओ के लिए भी काफी ट्रेड सामील है जो उन्हे पैसे कमाने के लिए प्रसिकक्षित करता है.
यह एक ऐसा कोर्स है जिसे सरकार द्वारा भी फ्री मे करवाया जाता है ताकि आप अपना रोजगार कर सके.
यह कोर्स भारत के सभी छोटे एवं बड़े सहर मे मौजूद है.
इस कोर्स को करने के लिए किसी विसेस स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती एवं कम मार्क्स पाने वाले भी इस कोर्स को कर सकते है.
इस कोर्स मे आपको उधयोगों मे कार्य के लिए प्रसिकक्षित कीया जाता है और आप टेक्निकल कार्य इस कोर्स मे सिख सकते है.
>MCA क्या होता है ?
ITI का मुख्य उद्देश्य क्या है?
ITI Kya Hota Hai यह हमे पता चल चुका है पर यदि बाते करे आईटीआई कोर्स के मुख्य उदेश्य के तो यह कोर्स औद्योगिक प्रशिक्षण से जुड़ा कोर्स है जिसका उदेश्य छात्रों को उनके मनपसंद ट्रेड मे कार्य करने एवं उसे समझने के लिए कौशल बनाना
ताकि छात्र उनके चुने गए ट्रेड मे उधयोगों मे कार्य करने के लिए सक्षम हो एवं इस एवं इस कोर्स मे ऐसे भी कई कोर्स शामिल है जिसके प्रसिकक्षण के बाद छात्र अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है।
क्यू की आज बहुतों लोग है जो उचित प्रसिकक्षण से वंचित रह जाने और पैसे के कमी के कारण कोई भी कोर्स और उन्हे किसी कार्य की सही जानकारी नहीं होती जिसके कारण लोगों को सही रोजगार नहीं मिल पाता है।
एसे मे ITI कोर्स का उदेश्य होता ऐसे छात्रों को प्रशिक्षित करना एवं उन्हे कोर्स के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण भी करवाया जाता है जिसके बाद उन्हे National Council for Vocational Education and Training (NCVET) प्रमाण भी प्राप्त होता है।
जब कोई छात्र अपना ITI कोर्स पूरा कर लेता है तो उसे AITT (All India Trade Test) देना होता है जिसे पास करने के बाद उन छात्रों को NTC (National Trade Certificate ) उपलब्ध करवाया जाता है।
वही सरकार भी इस कोर्स को बढ़ावा देती है ताकि लोगों मे उनके मनपसंद कार्य के लिए हुनर जगाया जा सके एवं छात्रों को किसी भी उधयोग मे कार्य के लिए तयार कीया जा सके।
ITI कोर्स कैसे करे
यदि आप ITI कोर्स करना चाहते है और ITI मे Admission कैसे ले या आईटीआई डिप्लोमा कैसे करें आप जानना चाहते है तो आप आठवी ,मैट्रिक या इन्टर का इग्ज़ैम देकर पास करे
इसके बाद आपको ITI के प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ करना होगा चाहे वह किसी राज्य स्तरीय हो या किसी भी प्राइवेट कॉलेज के लिए अप्लाइ करे
ITI की फॉर्म हर वर्ष जून या जुलाई के महीने मे आते है जिसे आप अप्लाइ करे वही ITI की application fee 250 रुपए होती है जिसे भरने के बाद आप आईटीआई के प्रवेश परीक्षा मे बैठ सकते है।
प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आप जिस भी कॉलेज मे admission लेते है वह अपना ट्रेड का चुनाव करे और क्लास करना शुरू करे.
वही यदि आप सेलेक्सन किसी सरकारी कॉलेज मे हो जाता है तो आपको वह नी शुल्क सिक्षा दी जाती है और यदि फीस लगेगी भी तो बहुत ही कम सिर्फ नाम मात्र.
ITI मे admission के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
यदि आप आईटीआई कोर्स मे प्रवेश लेते है तो इस बात का ध्यान रखे आपके इन सभी डॉक्युमेंट्स माँगा जाता क्यू की बहुतों को नहीं मालूम होता की आखिर ITI मे प्रवेश के लिए कीन कागजों की जरूरत होती है।
8th/10th/12th की मार्कशीट
कास्ट सर्टिफिकेट SC/OBC/EWS
आधार कार्ड अन्य प्रमाण
बैंक खाता का पासबूक कॉपी
डेबिट/क्रेडिट कार्ड पेमेंट हेतु
वर्तमान के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
ITI में अप्लाई कैसे करे
यदि आप आईटीआई कोर्स करने के लिए रुचि रखते है और आप आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने राज्य के आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया और उसके वेबसाईट पर जाए।
क्यू की हर राज्य के अपने अलग वेबसाईट होते है और फीस भी अलग अलग होती है।
आप वेबसाईट मे जाने के बाद वहाँ अपने ईमेल या मोबाईल नंबर से Sign In करे।
लॉगिन होने के बाद आपको कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन आइकॉन दिखे गया वहाँ क्लिक करे।
नेक्स्ट पीज मे अपने रुचि के हिसाब से कोर्स को चुने और बाकी की जानकारी भरे।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को उपलोड करे
भरे गए जानकारी को दुबारा से जांच जरूर करे और फॉर्म जमा करे।
जमा कीये गए फॉर्म का प्रिन्ट निकाल ले और इसे सुरकक्षित रखे।
ITI के बाद क्या करे
नौकरी के लिए अप्लाइ करे
यदि आप ITI कोर्स के चुके है या आप कर रहे है तो ITI कोर्स के बाद अपने ट्रेड के हिसाब से उद्योगों मे नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते है एवं बहुत सारे ऐसे सरकारी जॉब है जहां टेक्निकल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है आप उन पदों के लिए अप्लाइ कर सकते है
अप्रेन्टिस कोर्स करे
वही यदि आप ITI के बाद भी आगे की पढ़ाई जारी रखन चाहते है तो कुछ फेमस कोर्स है जो आप आईटीआई के बाद कर है
आप ITI के बाद अप्रेन्टिस का कोर्स कर सकते जो आपके प्रमोसन मे काम आ सकता है वही आपके पास ITI के अलावा एक्स्ट्रा डिग्री भी हो जाता है।
सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट करे
वही इसके अलावा आप यदि ITI के छात्रों को पढ़ाने मे रुचि रखते है तो आप आईटीआई के बाद CTI जिसका पूरा नाम सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कोर्स कर सकते है जिसके बाद आपको आईटीआई के छात्रों को पढ़ने का मौका मिलता है.
Polytechnic कोर्स करे
आप आईटीआई के बाद Polytechnic कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते है पालीटेक्निक तीन वर्षों का डिप्लोमा कोर्स है
जिसे करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर के लिए अप्लाइ कर सकते है वही आईटीआई के बाद आपको Polytechnic मे सीधे 2nd ईयर मे प्रवेश मिल जाता है।
>Polytechnic कोर्स क्या है ?
B.tech कोर्स करे
यह तो यह तो आपको पता होगा की B.tech क्या है क्यू की यदि आपने आईटीआई पालीटेक्निक के कीया हो तो आपको सीधे Btech के 2nd ईयर मे प्रवेश मिल जाता है।
स्वयं का रोजगार सुरू करे
ITI मे कई ट्रेड ऐसे है जहां आपको ऐसे कोर्स के लिए प्रसिकक्षण दिया जाता है जहां अप खुद का रोजगार शुरू कर सकते है जैसे Photographer ,मोटर मकैनिक, Motor Driving-cum-Mechanic , Mechanic Radio & T.V. Engineering इत्यादि।
लोको पायलट बने
यदि आप भारतीय रेल में जॉब प्राप्त करना चाहते है और आपने आईटीआई कोर्स कीया है तो आप इसके लिए योग्य है इस कोर्स को करने के बाद आप RRB ALP की परीक्षा दे सकते है जिसे पास करने के बाद आप एक लोको पायलट बन सकते है।
ITI के बाद नौकरी
बहुतों के मन में यह सवाल आता है की आखिर हम आईटीआई के बाद किस छेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है या फिर क्या आईटीआई के बाद हम सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है या नहीं।
तो मै आपको बता दु क्यू की आईटीआई एक टेक्निकल डिग्री है जिसके कारण बहुत से ऐसे सरकारी या गैर सरकारी छेत्र है जो आईटीआई के छात्रों को नौकरी प्रदान करते है ऐसे में यह कुछ छेत्र है जहां आप आईटीआई के बाद नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते है।
टेलीकम्युनिकेशन
CRPF
NTPC
इंडियन आर्मी
रेल्वे टेकनिसियन
आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
NTPC (National Thermal Power Corporation Limited)
भारतीय नेवी
भारतीय वायुसेना
रेल्वे लोको पायलट
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
आईटीआई में क्या करना पड़ता है?
iti kya hai in hindi आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जो आपको कम समय और कम खर्च में जॉब पाने में मदद करता है इस कोर्स में आपको अपना मनपसंद ट्रेड का चुनाओ करना होता है।
जिसके बाद आपको चुने गए ट्रेड में प्रशिक्षण लेना होता है जो की थियोरी और प्रैक्टिकल दोनों बेसिस पर होता है।
प्रशिक्षण लेने के बाद आपको प्रमाण दिया जाता है की आपने उस ट्रेड में प्रसिकक्षण लिए जिसके बाद आप किसी इंडस्ट्री में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?
यदि आप 10th पास कर चुके है और आगे आईटीआई कोर्स करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको अपनी रुचि को देखते हुए ही ट्रेड का चुनाओ करना चाहिए इसके अलावा आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड या कोर्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
वही आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्रकार के कंपनी संस्था या अन्य छोटे बड़े स्थानों पर इलेक्ट्रीशियन की जॉब बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।
वही इस कोर्स में छात्रों को बिजली बत्ती से संबंधित पढ़ाई व प्रशिक्षण दी जाती है जो की आगे आपके बहुत ही काम आ सकता है।
पुलिस आईटीआई क्या है
आईटीआई से जुड़े एक और सवाल लोगों के मन में आता है और वह सवाल है police iti kya hai जो की पुलिस विभाग से जुड़ा है यदि हम बात करें पुलिस आईटीआई की तो पुलिस आईटीआई (Police ITI) एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को पुलिस विभाग से जुड़े सभी तरह के कंप्युटर से जुड़े कार्य जैसे विभाग से जुड़े डाटा एंट्री करना, साइबर सुरक्षा, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंस्टॉलेशन, कंप्युटर नेटवर्किंग और इससे जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
पुलिस आईटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस विभाग में उन कर्मचारियों के लिए होता है जो कंप्युटर से जुड़े सभी कार्य को देखते है ऐसे में जो भी छात्र पुलिस विभाग में कंप्युटर से जुड़े जॉब प्राप्त करना चाहते है
उन्हे यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जॉइन करना चाहिए जिसे करने के बाद वह पुलिस विभाग में कंप्युटर से जुड़े जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
ITI से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
आईटीआई का फूल फॉर्म क्या है ?
आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।
ITI के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसे आप अठवी पास करने के बाद ही जॉइन कर सकते है वही इसके अलावा आप मैट्रिक पास करने के बाद भी आईटीआई कोर्स मे प्रवेश ले सकते है।
ITI करने के बाद कौन सा Career चुनें?
यदि आप आईटीआई कोर्स पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप किसी भी इंडस्ट्री मे टेक्निकल वर्क के लिए अप्लाइ कर सकते है वही इसके अलावा आपने यदि कुछ ऐसे कोर्स कीये जैसे मेकेनिक इत्यादि का कौशल सीखा है तो आप खुद का कार्य सुरू कर सकते है।
आईटीआई डिप्लोमा है या डिग्री
आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स हाई जिसे आप 8th और 10th पास और 12th करने के बाद कर सकते है।
आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?
आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई योग्य अंकों की जरूरत नहीं होती बस छात्र 10th या 12th पा होने चाहिए जिसके बाद आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
वही कुछ बेहतरीन इंस्टिट्यूट में प्रवेश पाने के लिए आपको वहाँ का प्रवेश परीक्षा पास करना होता है।
आईटीआई में 1 साल का कोर्स कौन सा होता है?
यदि आप आईटीआई में एक वर्ष के अवधि वाले कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है तो यह कुछ कोर्स है जो की एक वर्ष का होता है जैसे Plumber, Mechanic ,Carpenter, Welder इत्यादि ।
ITI kya hai degree ya Diploma
आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि छः महीने से लेकर एक वर्ष तक की होती है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है ITI क्या है ?/ITI Kya Hai या ITI Kya Hota Hai अच्छे से समझ मे आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा मे आपको आईटीआई क्या होता है यह बताने का कोसिस कीया है इस पोस्ट मे आपने जाना की आप आईटीआई कैसे कर सकते है
वही आईटीआई से जुड़ी पूरी जानकारी आपको आज इस पोस्ट ने पत चला यदि अपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे ताकि आपके जानने वालों को भी आईटीआई की जानकारी हिन्दी मे प्राप्त हो सके धन्यबाद.