जेल प्रहरी भर्ती में एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला, कुल 803 पद, 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, परीक्षा 9, 11 और 12 अप्रैल को, अक्टूबर में परिणाम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। इस भर्ती में बंपर आवेदन आए हैं। इसमें एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। यह भर्ती 803 पदों के लिए निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक चली। इस दौरान 8,39,042 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण अभ्यर्थियों के बीच चयन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी।
बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया है। अभ्यर्थी अंतिम दिन से 7 दिन तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा में 30 फीसदी वेटेज राजस्थान के जीके को दिया गया है। इस परीक्षा के 100 सवालों में से 30 सवाल राजस्थान की कला-संस्कृति व इतिहास के होंगे। ताकि प्रदेश के अभ्यर्थियों को फायदा मिल सके।
9, 11 और 12 अप्रैल को होगी परीक्षा
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 दिन 9, 11, 12 अप्रैल को होगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को परिणाम जारी किया जाएगा। यानी बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की तारीख भी घोषित कर रखी है।
400 अंकों का होगा पेपर, हल करने का समय 2 घंटे रहेगा
इस भर्ती के लिए 400 अंकों का एक पेपर होगा। पेपर की अवधि 2 घंटे है। इसमें 100 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा। गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा। पेपर में विवेचना एवं तार्किक योग्यता के 180 अंक के 45 सवाल, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक के 100 अंकों के 25 सवाल और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला और भूगोल के 120 अंकों के 30 सवाल होंगे।
इस प्रकार है पदों की संख्या
जयपुर : 199
भरतपुर : 76
जोधपुर : 88
बीकानेर : 105
अजमेर : 138
उदयपुर : 55
कोटा : 98
टीएसपी : 44
कुल : 803