JEE Main Exam : जेईई मेन परीक्षा में नामांकन करीब 14 लाख, परीक्षा कल से, प्रतिदिन 2 लाख परीक्षार्थी संभावित

जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षाएं 22 से 29 जनवरी तक दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। 30 जनवरी को दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6:30 बजे तक परीक्षा होगी। इस बार सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार स्टूडेंट्स इसमें नामांकित है। परीक्षा में प्रति दिन 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होने का अनुमान है।

जांच के बाद मिलेगा प्रवेश, मूल आईडी, एडमिट कार्ड व संबंधित दस्तावेज लाने होंगे। 22, 23 और 24 जनवरी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार जेईई-मेन-जनवरी- सेशन में शिक्षाविदों, अभिभावकों एवं स्टूडेंट को एनटीए-नई दिल्ली से स्तरीय, संतुलित एवं त्रुटिहीन प्रश्नपत्रों की उम्मीद है। कारण यह है कि पिछले वर्ष एनटीए की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रणाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रश्न चिन्ह लगे थे।

परीक्षा पर एक नजर

तिथि समय
22 से 29 जनवरी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे पहली पारी, दूसरी पारी दोपहर तीन से शाम 6 बजे तक
30 जनवरी दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6:30 बजे
331 कुल परीक्षा शहर
15 विदेश परीक्षा शहर
13.95 लाख कुल नामांकन
See also  Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now