Holi से पहले Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए रिचार्ज प्लान को डाटा पैक के तौर पर पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 49 रुपये है। यह प्लान Cricket Plan कैटेगरी में लिस्ट है, जिससे माना जा रहा है कि इसे IPL 2024 के लिए लाया गया है। आइए डिटेल में आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
Jio का 49 रुपये वाला डाटा पैक
जियो के नए डाटा पैक की बात करें, तो इसे कंपनी ने सिर्फ 49 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी महज 1 दिन की है। इस प्लान के साथ 2GB या फिर 3GB डाटा नहीं बल्कि एक-साथ 25GB डाटा यूज करने के लिए मिलेगा।
वहीं, 25GB डेटा के साथ आप JioCinema ऐप पर IPL 2024 मैच को ऑनलाइन बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने इस प्लान को खासतौर पर Cricket Offer के तहत पेश किया है। हालांकि, प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की ही है। इस प्लान के तहत मिलने वाले 25GB डाटा को आपको एक-दिन में ही खत्म करना होगा। इस प्लान के तहत बचे डाटा का यूज आपको अगले दिन नहीं मिलेगा।
नोट: अगर आप 1 दिन से पहले 25जीबी डाटा यूज कर लेते हैं तो भी आपको इंटरनेट मिलता रहेगा। हालांकि, मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64Kbps तक हो जाएगी।
IPL 2024 देखने के लिए बेस्ट है ये रिचार्ज
अगर आप इस IPL 2024 अपने मोबाइल पर मैच लाइव देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ने वाली है। इसी डाटा की की कमी को खत्म करने के लिए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 49 रुपये वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया है।
Airtel के पास भी है 49 रुपये वाला प्लान
Airtel 49 Plan की बात करें तो इसमें भी आपको 1 दिन के लिए अनिलिमिटेड डाटा मिलता है। यानी इसे खरीदने के बाद आपको इंटरनेट की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है और आप आसानी से घर बैठे फास्ट इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं। प्लान में 20GB Unlimited Data ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद भी इंटरनेट तो चलेगा, लेकिन स्पीड बहुत ज्यादा कम मिलेगी।