Jio Bharat Phone 699: दिवाली धमाका ऑफर के साथ सिर्फ ₹699 में मोबाइल के साथ रिचार्ज फ्री, जानें पूरी खबर

Jio Bharat Phone 699: दिवाली के अवसर पर एक से बढ़कर एक भारी बचत के साथ दिवाली धमाका ऑफर चल रहे हैं। इसी में से एक जिओ की ओर से यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर्स लॉन्च किया गया है। दरअसल जिओ कंपनी ने दिवाली के अवसर पर शानदार सस्ता और अट्रैक्टिव Jio Bharat 4g Phone लॉन्च किया है जिसकी ऑफर प्राइज कीमत केवल मात्र 699 रूपये है।

लेकिन आपको बता दें कि यह ऑफर प्राइज केवल दिवाली तक के लिए सीमित है, इसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि 699 रूपये में मोबाइल फोन के साथ ही 123 रूपये का रिचार्ज प्लान भी यूजर्स को फ्री मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है जिसमें यूजर्स को 14GB डाटा के साथ ही 28 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

यूजर्स इस मोबाइल को अपने किसी भी नजदीकी मोबाइल स्टोर से जाकर परचेज कर सकते हैं। इसके अलावा Jio Bharat 4g Phone Flipkart JioMart Amazon और अन्य Online Shopping एप्लीकेशन से भी परचेज कर सकते हैं।

Jio Bharat Phone 699

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Jio Bharat Phone 699 Highlight

Company Reliance Jio
Name Of Phone Jio Bharat 4g
Price Rs.6,99/-
Network 4G
Free Recharge Rs.123/-
Recharge Validity 28 Days
Benefits 14GB Data + Unlimited Voice Calling
Category Low Cost Mobile with Free Recharge

Jio Bharat Phone 699 Buy Online

रिलायंस जियो ने इस दिवाली पर जियो भारत 4G फोन बहुत ही कम कीमत के साथ लॉन्च किया है जिसे हर कोई जरूरतमंद खरीद सके। जिओ की ओर से नागरिकों के लिए यह एक शानदार दिवाली गिफ्ट है। आप अपने घर में बुजुर्ग अथवा किसी अन्य ऐसे व्यक्ति जिसको मोबाइल की आवश्यकता है इतने सस्ते में खरीद कर दीवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं।

इस मोबाइल की पुरानी कीमत 999 रूपये थी, लेकिन दिवाली के मौके पर इसकी कीमत घटाकर मात्र 699 रूपये कर दी गई है। नागरिक इस मोबाइल को अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर से खरीदने के साथ ही ऑनलाइन किसी भी शॉपिंग ऐप से भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन भी जिओ भारत 4जी फोन 699 रूपये की कीमत में ही मिल रहा है।

Jio Bharat Phone 699 With Free Recharge

रिलायंस जियो के जियो भारत 4G फोन में यूजर्स को 123 रूपये का मासिक रिचार्ज भी फ्री मिल सकता हैं। इसमें ग्राहकों को पूरे महीने अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्लान दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले 40% सस्ता है।

इस फोन में 455 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल देखने, जियो सिनेमा के हाइलाइट्स देखने, डिजिटल पेमेंट करने और क्यूआर कोड स्कैन करने जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में जियो पे और जियो चैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी दिए गए हैं।

Jio Bharat Phone Check

रिलायंस जियो का जियो भारत 4G फोन 699 की कीमत पर मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को जियो का 123 रूपये का 28 दिन का फ्री मोबाइल रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले 40% सस्ता मिल रहा है। दूसरे नेटवर्क फीचर फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रूपये लेते हैं।

यह जियो से 76 रूपये तक महंगा है। अगर ग्राहक हर रिचार्ज पर हर महीने 76 रूपये बचाएंगे, तो फोन की पूरी कीमत 9 महीने में ही वसूल हो जाएगी। यानी एक तरह से 9 महीने के रिचार्ज के बाद ग्राहक को Jio Bharat 4g Phone Free मिल जाएगा।

Read Also – प्रीमियम फीचर्स के साथ जियो का नया 5G भारत स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत ₹4,999 से शुरू

See also  सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का बिना परीक्षा नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now