किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा— भूमि विकास बैंकों के ऋणों के लिए लाई जाएगी वन टाइम सेटलमेंट योजना, लगभग 200 करोड़ रुपये होंगे व्यय, किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक के ऋणों हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना लाए जाने की घोषणा की है। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बड़ी घोषणा की। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण घोषणा से प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को फिर से मुख्यधारा में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से जहां एक ओर प्रदेश के भूमि विकास बैंकों से जुड़े हुए 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को राहत मिलेगी, वहीं भूमि विकास बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की ओर भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Kisan One Time Settlement Scheme Update
उल्लेखनीय है कि भूमि विकास बैंकों के माध्यम से किसानों तथा लघु उद्यमियों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाये जाते हैं तथा इसके माध्यम से प्रदेश के कृषि एवं आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई जाती है।