मोटर गाड़ी चलाने वाले लोगो के लिए बड़ी राहत भरी खबर है | पिछले काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब अचानक इनकी कीमतों में भारी गिरावट आई है | कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के चलते सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट कर नए रेट लागु करने का फैसला लिया है |
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय के बाद आम लोगों को राहत मिली है | सरकार के इस कदम से न केवल आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इससे महंगाई पर भी कुछ हद तक रोक लगेगी | क्योकि परिवहन लागत कम होने से कई वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आएगी |
पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता
कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के चलते सरकार ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमते लागू की है | पेट्रोल-डीजल की नई कीमत के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है | बतादे की पेट्रोल-डीजल की दर में कटौती पूरे देश में लागू की गई है | हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण अलग-अलग राज्यों में कीमतें थोड़ी भिन्न हो सकती हैं | आपके राज्य व शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये प्रति लीटर मिलेगा, नई दर जानने के लिए निचे कीमत देखे |
ये है आज से पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
दिल्ली
पेट्रोल – 92.72 रुपये/लीटर
डीजल – 86.12 रुपये/लीटर
मुंबई
पेट्रोल – 101.44 रुपये/लीटर
डीजल – 88.47 रुपये/लीटर
कोलकाता
पेट्रोल – 101.94 रुपये/लीटर
डीजल – 89.26 रुपये/लीटर
चेन्नई
पेट्रोल – 98.85 रुपये/लीटर
डीजल – 90.94 रुपये/लीटर
बेंगलुरु
पेट्रोल – 100.86 रुपये/लीटर
डीजल – 87.44 रुपये/लीटर
उत्तर प्रदेश
पेट्रोल – 92.65 रुपये/लीटर
डीजल – 85.76 रुपये/लीटर
महाराष्ट्र
पेट्रोल – 101.31 रुपये/लीटर
डीजल – 88.77 रुपये/लीटर
गुजरात
पेट्रोल – 92.08 रुपये/लीटर
डीजल – 85.82 रुपये/लीटर
राजस्थान
पेट्रोल – 103.94 रुपये/लीटर
डीजल – 90.76 रुपये/लीटर
मध्य प्रदेश
पेट्रोल – 102.45 रुपये/लीटर
डीजल – 89.44 रुपये/लीटर