स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल फोन ले जाने और स्कूल समय में कोई भी शिक्षक पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़कर जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को हिदायत दी है। भीलवाड़ा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में शैक्षणिक माहौल अच्छा करने की बात करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में पूर्व में जारी किए गए आदेशों में प्रगति लाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में मोबाइल बंद करवा दिए गए हैं। किसी भी शिक्षक को पढ़ाई के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल की घंटी बजने से शिक्षक और विद्यार्थियों की एकाग्रता में खलल पड़ता है, जिससे पढ़ाई का तारतम्य टूटता है।
थ्योरी में छात्रों को लाना होगा 50 प्रतिशत नंबर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजकीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा सत्रांक के दौरान प्रैक्टिकल में 20 में से 20 नंबर छात्र को दिए जाते है. उस छात्र को थ्योरी में 80 में से 40 नंबर यानी 50 प्रतिशत नंबर लाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो बच्चों को तो पास कर दिया जाएगा लेकिन मास्टर साहब फेल हो जाएंगे. यानी अगर छात्र फेल भी हुए तो शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा.