बाजार में नए स्मार्ट चश्मे की इंट्री, सिर्फ बोलने से होंगे मोबाइल के सभी काम, जाने कीमत और फीचर्स

अगर आप कॉलिंग व गाने सुनने के लिए हेडफोन या ईयरफोन जैसे डेडिकिटेड ऑडियो डिवाइस का उपयोग करते है तो अब आपको यह डिवाइस लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी | क्योकि मार्केट में स्मार्ट चश्मे ने इंट्री मार ली है | जी हाँ, आपने सही सुना है | मार्केट में एक ऐसा नया चश्मा आया है जो स्मार्टफोन और स्मार्टवाच की तरह काम करता है | इसमें आपको ब्लूटूथ ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ और भी कई शानदार फीचर्स मिलेंगे | इस चश्मे को अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर बोलने से सभी काम हो जायेंगे |

चलते-फिरते कही पर भी करे इस्तेमाल

प्रिस्क्रिप्शन और सनग्लासेस बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Lenskart ने अपना पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है | Lenskart ने इस नए स्मार्ट ग्लास को Phonic नाम दिया है | Lenskart Phonic का इस्तेमाल यूजर्स चलते-फिरते कही पर भी कर सकते है | इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है | इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड से इंटरैक्ट हो सकते हैं |

सिर्फ बोलने से होंगे मोबाइल के सभी काम

Lenskart ने Phonic के ग्लासेस को मल्टी टास्किंग काम के लिए तैयार किया है और कंपनी का दावा है कि वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत में पहुंचाने का काम किया | जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया गया है | यह Phonic, Voice Assistance सपोर्ट के साथ आता और Android-iOS के साथ कनेक्टिविटी भी मिलती है | इसका ऑडियो आईवियर का प्लेटाइम सात घंटे तक है |

See also  CTET Result 2024 @ctet.nic.in : सीटीईटी रिजल्ट जारी, यहां से करे चेक

फीचर्स तगड़े और कीमत इतनी कम

Lenskart कंपनी ने यूजर्स की पसंद के अनुसार अलग-अलग तरह के लेंस में डिजाईन किया है | इसमें आप बायर्स एंटी-ग्लेयर, ब्लू स्क्रीन और ओनडेज शैटरप्रूफ जैसे लेंस सेलेक्ट कर सकते हैं | ये फ्रेम मैट ब्लैक और शाइनी ब्लू दो कलरवे में उपलब्ध हैं | बतादे की Phonic की कीमत लेंस के आधार अलग-अलग हो सकती है | फ़िलहाल कंपनी की वेबसाइट पर Phonic फ्रेम की कीमत 7 हजार रुपये है | लेकिन अभी यह केवल आपको 4000 रुपये में उपलब्ध हो जाएगी |

इतनी चीजे मिलेगी साथ

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Lenskart Phonic-8D से +6D तक की पावर के साथ कॉनकेव और कॉन्वेक्स दोनों लेंस के साथ कम्पैटिबल हैं | जो की Lenskart Phonic Android और iOS पावर्ड दोनों डिवाइस के साथ काम करता है | अगर आप इसे खरीदते है तो आपको Lenskart Phonic के साथ एक प्रोप्राइटरी चार्जिंग केबल भी दिया जावेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now