मोबाइल से पैसे भेजने हुए बंद, कल से ब्लॉक हो जाएंगी ये UPI, देखे नए नियम

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर है | अगर आप पैसो का लेन – देन Paytm, PhonePe और Google Pay से करते है तो सतर्क हो जाए | क्योकि देश में 1 फरवरी से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से जुड़ा नया नियम लागू होने जा रहा है | इस नियम के अनुसार अब अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर से बनी आईडी वाले उपभोक्ता ही UPI के जरिए वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे |

पिछले कुछ सालो से UPI ने लोगो के लिए पैसो का लेन – देन इतना आसान बना दिया है की कैश ना होने के बावजूद लोग Paytm, PhonePe और Google Pay से ट्रांजेक्शन कर आसानी से खरीदारी या किसी व्यक्ति से पैसे मंगवा या भेज सकते थे | लेकिन अगले 1 फरवरी से सरकार UPI ID में कुछ बदलाव करने जा रही है ताकि लेन-देन में आने वाली तकनीकी समस्याओ को कम किया जा सके | ये बदलाव कौन-कौन से है, जानने के लिए इस लेख को पूरा लास्ट तक पढ़े |

1 फरवरी से ब्लॉक हो जाएंगे ऐसे UPI ट्रांजेक्शन

भारत समेत कई देशों में UPI लेन-देन का माध्यम बन चुका है | चाहे गांव हो या शहर, हर जगह UPI के जरिए लेन-देन बढ़ रहा है | सरकार ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में उपभोक्ताओं के फायदे के लिए कई काम किए हैं | UPI यूजर्स को फायदा पहुँचाने और ट्रांजैक्शन में आने वाली समस्याओ से छुटकारा दिलाने के लिए एक बार फिर UPI से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है |

See also  District Officer Computer Operator Vacancy: जिला कार्यालय में 10वीं पास कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी कर कुछ यूपीआई ट्रांजैक्शन को खारिज करने का फैसला किया है | बतादे की ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे | 1 फरवरी से NPCI के नियमानुसार बनी यूपीआई आईडी मान्य होगी बाकि अन्य सभी UPI ID को एनपीसीआई द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा |

केवल ऐसी UPI ID से होगा लेनदेन

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार अब अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर से बनी आईडी वाले उपभोक्ता ही UPI के जरिए वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे | यानी की अगर आपकी यूपीआई आईडी A-Z और a-z के बीच के अक्षरों और 0-9 के बीच के नंबरों का इस्तेमाल करके बनाई हुई है तो आप आसानी से पैसो का लेन – देन कर सकते है |

इसके अलावा जिन UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर जैसे @, #, % और $ आदि का उपयोग किया गया है उनसे किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन स्वीकार नहीं किए जाएंगे | अर्थात ऐसी UPI ID को ब्लॉक कर दिया जावेगा |

आज ही कर ले ये काम

अगर आप भी UPI से पैसे भेजते या लेते हैं | और आप अपनी UPI ID को चालू रखना चाहते है तो अभी अपने Paytm, PhonePe और Google Pay की सेटिंग में जाए और नए नियमो के अनुसार UPI ID बना ले | अन्यथा आपकी UPI ID ब्लॉक भी किया जा सकता है |

UPI ID का उदाहरण

वैध ट्रांजेक्शन आईडी- upi1234567890abc12345

अवैध ट्रांजेक्शन आईडी- upi@123456!7890#abcd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now