शिक्षा विभाग ने 18 जनवरी को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 की तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को सूरसागर स्कूल में केंद्राधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया और परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। डीईओ माध्यमिक गजानंद सेवग और जवाहर स्कूल प्राचार्य इलियास खान ने बताया कि बीकानेर जिले में पंजीकृत 4818 अभ्यर्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।
प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर छठीं कक्षा की रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। गजनेर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 सीटें निर्धारित है। आवेदन के आधार पर एक सीट पर करीब 60 छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी।
18 जनवरी को परीक्षा एक पारी में सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। छठी क्लास की निर्धारित सीटों पर प्रवेश के लिए ग्रामीण क्षेत्र से 75%, अनुसूचित जाति के 15%, अनुसूचित जनजाति के 7.5%, दिव्यांग के लिए 3% और छात्राओं के लिए की एक तिहाई सीट आरक्षित हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुलिस की ओर से उड़नदस्तों की व्यवस्था भी की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा।