Navy Children School Vacancy 2024: नेवी चिल्ड्रन स्कूल में प्राइमरी व बालवाटिका टीचर, क्लर्क, असिस्टेंट सहित 8 भर्तियां, आवेदन 7 नवंबर तक

Navy Children School Vacancy 2024: जो युवा अभ्यर्थी नेवी चिल्ड्रन स्कूल में नौकरी पाना चाहते हैं उसके लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि नई दिल्ली चाणक्यपुरी नेवी चिल्ड्रन स्कूल द्वारा एक साथ विभिन्न स्तरीय 8 भर्तियां निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 8 अक्टूबर 2024 को जारी कर दी गई है, साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली चाणक्यपुरी नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचर भर्ती के साथ ही अन्य पदों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके नेवी स्कूल के ऑफिशियल ईमेल पर मेल करनी होगी।

न्यू दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 रखी गई है इस भर्ती में विभिन्न पदों पर आवेदन करने की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। रोजाना सरकारी रोजगार अपडेट अलर्ट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं, क्योंकि हमारे यहां पर स्टेट वाइज अपकमिंग वैकेंसी की न्यूज सबसे पहले शेयर की जाती है।

Navy Children School Vacancy 2024

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Navy Children School Vacancy 2024 Highlight

Recruitment Organization Navy Children School, Chanakyapuri, New Delhi
Name Of Post Primary Teacher/ Balvatika Teacher/ Clerk/ Manager/ Assistant & Others
No Of Post Various Posts
Apply Mode Online (Via Email)
Last Date 7 November 2024
Job Location New Delhi (Chanakyapuri)
Salary Rs.19,900- 34,800/-
Category Navy Children School Bharti

Navy Children School Vacancy 2024 Notification

चाणक्यपुरी न्यू दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती में पद संख्या को लेकर आधिकारिक अधिसूचना में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस भर्ती के माध्यम से टीचिंग स्तर के प्राइमरी टीचर, बाल वाटिका टीचर, स्पेशल एजुकेटर टीचर और स्पीच थैरेपिस्ट सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

वहीं नॉन टीचिंग स्तरीय पदों के अंतर्गत क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट और मैनेजर सहित पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग भर्ती और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए उम्मीदवार लास्ट डेट 7 नवंबर 2020 तक का आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नेवी स्कूल में नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करनी होगी।

Read Also – राजस्थान रीट परीक्षा की तारीखों के साथ ही नया एग्जाम पैटर्न भी लागू, जानें कब होगा रीट एग्जाम

Navy Children School Vacancy 2024 Last Date

नेवी चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 8 अक्टूबर 2024 को जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2024 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी विभाग द्वारा अलग से सूचना जारी करके दी जाएगी।

Navy Children School Recruitment 2024 Post Details

नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती के अंतर्गत टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमे प्राइमरी स्कूल टीचर, बाल वाटिका टीचर, फिजिकल एजुकेशन टीजीटी टीचर, स्पीच थैरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, एस्टेट मैनेजर, स्कूल क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट और स्पेशल एजुकेटर भर्तियों के रिक्त पद शामिल हैं। इन भर्तियों में पद संख्या नेवी स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की आवश्कता के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

Read Also – दिल्ली सीसीआरटी में क्लर्क, डीईओ, वीडियो एडिटर सहित बंपर भर्तियां

Navy Children School Vacancy 2024 Application Fees

नेवी चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी 2024 में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है। इस शुल्क का भुगतान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे स्कूल के बैंक खाते में करना होगा।

  • School Bank Account Name – नेवी चिल्ड्रेन स्कूल
  • Account Number – 279010100047782, IFSC – UTIB0000279
  • (एक्सिस बैंक, शाखा- दरियागंज, दिल्ली)

Navy Children School Vacancy 2024 Qualification

नेवी चिल्ड्रन स्कूल में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास पद अनुसार निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

Name Of Post Qualification
NCS Primary School Teacher स्नातक+ डी.एल.एड.
NCS Bal Vatika Teacher 12वीं+ 2 वर्षीय नर्सरी टीचर एजुकेशन
NCS Physical Education Teacher (TGT) स्नातक + प्रासंगिक विषय में 55% अंकों के साथ फिजिकल टीचिंग कोर्स
NCS Speech Therapist न्यूनतम 50% अंकों के साथ ऑडियोलॉजी व स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक
NCS Occupational Therapist ऑक्यूपेशनल थेरेपी में स्नातक
NCS Estate Manager स्नातक + संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव। फुल कंप्यूटर नॉलेज और इंग्लिश भाषा में पत्राचार योग्यता।
NCS School Clerk/Office Assistant स्नातक + 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड। अंग्रेजी में पत्राचार की क्षमता + प्रासंगिक क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव + MS Office/Office Automation/AI Tools ERP Software में कंप्यूटर दक्षता
NCS Special Educator ग्रेजुएट+ बीएड

Navy Children School Vacancy 2024 Age Limit

नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Navy Children School Vacancy 2024 Selection Process

नेवी चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, कौशल परीक्षण (कंप्यूटर कार्य वाले पद), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और अन्य चयन प्रक्रिया के चरणों की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर मेल करके दी जाएगी।

  • Written Test
  • Interview
  • Skill test (Computer Work Posts)
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply for Navy Children School Vacancy 2024

न्यू दिल्ली चाणक्यपुरी एनसीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए आवेदन जमा करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार दिए गए सभी चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले Navy Children School Application Form Download करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • Step: 2 आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधित विवरण दर्ज करें।
  • Step: 3 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • Step: 4 इसके बाद निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका कर, इसी तरह निश्चित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
  • Step: 5 इसके बाद स्कूल के बैंक अकाउंट नंबर पर 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • Step: 6 आवश्यकता अनुसार सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद इस आवेदन पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करते हुए अपने डिवाइस में सेव कर लें।
  • Step: 7 अब इस पीडीएफ फॉर्मेट को स्कूल के ऑफिशियल ईमेल आईडी principal.ncsd@gmail.com पर मेल कर देनी है, पीडीएफ फॉर्मेट मेल करते समय ईमेल सब्जेक्ट में पद का नाम और कैटेगरी अवश्य लिखें।
  • Step: 8 इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को अपने पास संभाल कर रखें।

Navy Children School Vacancy 2024 Apply Online

NCS Teaching & Non Teaching Notification Click Here
NCS Teaching & Non Teaching Form PDF Click Here
NCS Teaching & Non Teaching Apply (Mail) principal.ncsd@gmail.com
Official Website Click Here

Navy Children School Bharti 2024 – FAQ,s

दिल्ली एनसीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

Delhi NCS Teaching & Non Teaching Recruitment के लिए क्लर्क, असिस्टेंट, प्राइमरी टीचर और बाल वाटिका टीचर सहित विभिन्न स्तरीय पदों पर न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक के साथ ही पद अनुसार अन्य योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

दिल्ली नौसेना चिल्ड्रन स्कूल भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

Delhi Navy Children School Vacancy के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2024 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

See also  REET Level 2nd Syllabus 2024 राजस्थान रीट लेवल 2 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा, यहां से चेक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now