नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीत यूजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है अब परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित करवाई जाएगी और एक ही दिन में सिर्फ सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वकायदा एक नोटिस जारी करके बताया है कि इस बार यानी नीत यूजी परीक्षा 2025 पेपर और पेन बोर्ड में आयोजित करवाई जाएगी और सिर्फ एक ही दिन में सिंगल शिफ्ट में यह पूरी परीक्षा आयोजित होगी।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 की धारा 14 के अनुसार सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में एडमिशन के लिए नीत यूजी को एक सामान्य और सामान राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाना है इसी तरह राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम 2020 की धारा 14 के अनुसार इस अधिनियम के तहत शासित सभी शिक्षण संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार स्नातक कोशिश में एडमिशन के लिए एक समान नीत यूजी राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस मैं एडमिशन के लिए लागू होगा।
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों से अनुरोध किया था कि वह नीत यूजी 2025 के लिए आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड आधारित प्रमाणित कारण और अपार आईडी का उपयोग करें मैं परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
शमी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह अपनी कक्षा दसवीं की मार्कशीट पासिंग सर्टिफिकेट के अनुसार अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट कर ले इसके अलावा उन्हें अपने आधार कार्ड को एक वैलिड मोबाइल नंबर से जोड़ना भी जरूरी है ताकि ओटीपी वेरीफाई किया जा सके।
NEET UG Notice Check
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नीट परीक्षा को लेकर नोटिस यहां से डाउनलोड करें।