एनएमएमएस परीक्षा 2025: राज्य में 84.70% रही उपस्थिति, 72983 विद्यार्थी हुए शामिल। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए रविवार को राज्य के 360 केंद्रों पर नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा- 2025 हुई। राज्यभर में पंजीकृत 86171 विद्यार्थियों के लिए एक पारी में परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 84.70% रहा। 13188 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
राज्य में सबसे अधिक उपस्थित करौली जिले में 90.33% दर्ज की गई। सबसे कम उपस्थिति डूंगरपुर में 70.45% रही। राज्य भर की उपस्थिति के आधार पर स्कॉलरशिप के लिए एक सीट पर करीब 13 से अधिक अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी। एनएमएमएस परीक्षा की मेरिट में आने वाले राज्य के 5471 अभ्यर्थियों को 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह है छात्रवृत्ति मिलने की प्रक्रिया
एनएमएमएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 9वीं प्रवेश लेने के बाद नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी प्रकार कक्षा 10, 11 व 12वीं में नवीनीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के बाद संस्था प्रधान व जिला नोडल अधिकारी द्वारा वेरीफिकेशन के बाद छात्रवृति राशि सीधे ही विद्यार्थी के खाते में जमा की जाएगी।
बीकानेर से 2872 अभ्यर्थी हुए परीक्षा शामिल: बीकानेर जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले 3441 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में 2872 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 470 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बीकानेर में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 83.46% दर्ज किया गया। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा- 2025 में 72983 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी।